search

हजारीबाग में फटा था मोर्टार, पर आया कहां से...जांच में अब राष्ट्रीय एजेंसी की होगी एंट्री

LHC0088 1 hour(s) ago views 198
  

ठंड में टेंट लगाकर घटनास्थल पर कैंप करते रहे पुलिस पदाधिकाकारी, 22 घंटे के बाद उठाया गया शव।



संवाद सहयोगी, हजारीबाग। बड़ा बाजार ओपी थाना क्षेत्र के हबीबी नगर स्थित खानकाह मस्जिद रोड में बुधवार शाम हुए भीषण विस्फोट में देसी बम नहीं बल्कि मोर्टार फटा था। गुरुवार को पहुंची रांची की एफएसएल टीम ने सद्दाम के जांघ में फंसी मोर्टार बम का नीचे का हिस्सा टेल यूनिट बरामद की है।

Hazaribagh Crime News  बरामद टेल यूनिट को एफएसएल की टीम अपने साथ ले गई है। बरामद टेल यूनिट से इस बात की पुष्टि हो पाएगी मोर्टार कहां से आया है। दूसरे दिन बरामदगी के पुलिस की जांच का नजरिया बदल गया है।

इसके बाद इस मामले में अब राष्ट्रीय एजेंसी की एंट्री मानी जा रही है। गुरुवार दोपहर करीब 22 घंटे बाद करीब साढ़े तीन बजे पूरी तरह से जांच होने के बाद घटनास्थल से शव उठाए गए।

इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया, जबकि तीसरा शव पहले से पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया था। एफएसएल विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया है।

इसके बाद शव को उनके स्वजनों को संध्या करीब पांच बजे सौंप दिया गया। इससे पूर्व दोपहर करीब 12 बजे बम एक्सपर्ट और रांची से एफएसएल जांच की टीम पहुंची। शव उठाने के बाद पुन : साक्ष्य एकत्रित किए गए और घटनास्थल की दोबारा गहन जांच की।

जहां शव पड़े थे, वहां से कणों के सैंपल एकत्र किए गए। जांच के लिए रांची से जगुआर का बम निरोधक दस्ता (बीटी - 02) और राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम पहुंची थी।
शव को देख बिलखते रहे स्वजन, टेंट की सहारे सुरक्षा में लगे जवानों ने काटी रात

बुधवार संध्या से शव गुरुवार दोपहर तक शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। सुरक्षा कारणों से रातभर वरीय पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर डटे रहे। ठंड को देखते हुए शामियाना व अलाव की व्यवस्था की गई।

गुरुवार सुबह बम निरोधक दस्ता और एफएसएल टीम ने जांच शुरू की। सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार कर रहे है। बातचीत करते हुए बताया कि रांची से बीडीएस और एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची है।

सभी साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि प्रारंभिक सूचना गैस सिलेंडर ब्लास्ट की थी, लेकिन जांच में विस्फोट की पुष्टि हुई है। हर बिंदु पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हबीबी नगर खानकाह रोड में लगे सीसीटीवी के डीबीआर किया गया जब्त

जानकारी के अनुसार मोर्टार बम के टेल युनिट मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ गया है। यह माना जा रहा है कि अब इस मामले में एनआइए की जांच भी हो सकती है।

इससे पूर्व तक देशी बम समझकर मामले की जांच की जा रही थी। परंतु बरादमगी ने जांच की दिशा बदल दी है। मोर्टार के टेल युनिट मिलने की पुष्टि एसडीपीओ हजारीबाग सदर अमित आनंद ने की है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150781

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com