deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कानपुर के बिरहाना रोड में नकली दवा का कारोबार, पंजाब सहित कई राज्यों में होती सप्लाई

LHC0088 2025-10-8 08:35:43 views 785

  श्री लक्ष्मी फार्मा में छापे के दौरान दवाओं की जांच करतीं औषधि निरीक्षक रेखा सचान। विभाग





जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर की तंग गलियों में चल रहे नकली दवा के कारोबार पर मंगलवार को औषधि विभाग ने लुधियाना नारकोटिक्स टास्क टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। संयुक्त छापेमारी तीसरी मंजिल पर बने घर में 28.85 लाख की धनराशि, नोट गिनने की मशीन, पांच लाख रुपये तक की एंटीबायोटिक और डीएसआर दवा और इंजेक्शन के साथ दवा पैकिंग और बैच नंबर की मशीन मिली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बड़े स्तर पर घर नकली दवाओं की खेप मिलने पर औषधि विभाग की ओर से दुकान को सील कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके साथ ही घर से मिली पांच दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब औषधि विभाग शहर में फैले नकली दवा बनाने के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।



  

जांच में पकड़ी गई अवैध रूप से बनाई गई दवाओं की हुई सैंपलिंग। विभाग

बिरहाना रोड की नील वाली गली में श्री लक्ष्मी फार्मा मेडिकल एंड सर्जिकल की दुकान में औषधि विभाग की टीम ने लुधियाना नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मंगलवार को सुबह 11 बजे दुकान में छापा मारा। जहां संचालक राहुल अग्रवाल जांच टीम को घर दिखाने के बहाने भाग निकले। इसके बाद जांच टीम ने दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल में बने घर में छापा मारा। मौके पर लुधियाना में पकड़ी गई गुजरात की कंपनी के बैच की नकली दवाओं की खेप मिली है। जिसका प्रयोग नशे के रूप में किया जा रहा था।



  

बिरहाना रोड स्थित नील वाली गली में श्री लक्ष्मी फार्मा में अवैध रूप से चल रही दवा फैक्ट्री में छापे के दौरान मौजूद पंजाब पुलिस । जागरण

औषधि निरीक्षण रेखा सचान ने बताया कि छोटे से घर में बिना प्रयोगशाला, विज्ञानी और डाक्टर तथा बिना लाइसेंस के दवाओं के निर्माण और पैकेजिंग का काम चल रहा था। दुकान में छापेमारी के दौरान संचालक के भाग जाने के बाद उसकी पत्नी पायल अग्रवाल से पूछताछ की गई। सुबह 11 बजे से देर रात तक टीम ने पायल अग्रवाल से दवाओं की सैंपलिंग और कहां-कहां दवाएं जा रही है और उसकी खेप की जानकारी हासिल की है।



  

उन्होंने बताया कि गुजरात कंपनी की दवा नकली दवा बनाने के लिए घर में करीब पांच लाख की दवाएं, 28.85 लाख नकद धनराशि भी मिली है। घर में दवाओं को पैक करने के रैपर, बैच नंबर डालने और लेजर वाली मशीन, सीरप की बोतलों की खेप मिली है। जिसकी कई चरण में सैंपलिंग कर वाराणसी स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। छोटे से घर में दवा बनाने के लिए प्रयोग होने वाली शेष सामग्री को भी सील कर लिया गया है।



यह भी पढ़ें- आशिकी कर रहे पति पर भड़की पत्नी, थप्पड़ पड़ा तो प्रेमिका पर टूट पड़ी...फिर जो हुआ
कई राज्यों में बनकर जा रही थी नकली दवाएं

औषधि विभाग की टीम को शक है कि बिरहाना रोड की नील वाली गली स्थित मकान से एंटीबायोटिक और संक्रमण में प्रयोग होने वाली दवाओं की खेप पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार और कई राज्यों में सप्लाई की जा रही थी। श्री लक्ष्मी फार्मा मेडिकल एंड सर्जिकल के संचालक राहुल गुप्ता से दवाओं की सप्लाई के केंद्र को लेकर पूछताछ जारी है। घर में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में बनी दवाओं को घर की आलमारी, बिस्तर, झोले और बोरी में रखा गया था। जिसे अब सील कर लिया गया है।



यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला हादसा, लिफ्ट में गर्दन फंसने से श्रमिक की तड़पकर मौत
अभियान चलाकर पकड़ी जाएगी नकली दवाएं

औषधि निरीक्षक रेखा सचान और ओपी पाल ने बताया कि शहर की गलियों में चल रहे नकली दवा के अवैध कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। अब औषधि विभाग की टीम सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी कर नकली और गैर मानक युक्त दवाएं बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।



  


नील वाली गली में पंजाब पुलिस के साथ ही शहर की ड्रग विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है, देर रात तक उनकी कार्रवाई जारी है। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

- आशुतोष सिंह, एसीपी कलक्टरगंज।


यह भी पढ़ें- कानपुर के भूमाफिया और वकील अखिलेश दुबे को मिली जमानत, क्या जेल से बाहर



आएगा?

यह भी पढ़ें- कानपुर में अंडर गारमेंट फैक्ट्री में मचा हड़कंप, लिफ्ट में फंसकर मजदूर की मौत



यह भी पढ़ें- बौखलाहट...कानपुर में खाने के लिए दिया बासी चावल तो ससुर ने बहू को मारी गोली
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66869