LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 416
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। अनूपशहर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाके में रेकी करने के बाद मास्टर चाबी से लाक खोलकर बाइक चोरी करता है। इनके पास से राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से चोरी की गई 21 बाइक बरामद हुई हैं।
गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबह 11 बजे गांव बच्चीखेड़ा के पास बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से एक मास्टर चाबी और चोरी की बाइक मिली।
पूछताछ में पता चला कि दोनों बाइक चोर गिरोह के बदमाश हैं। दोनों की निशानदेही पर अनूपशहर बस अड्डे के पास स्थित कब्रिस्तान के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 20 अन्य बाइक बरामद हुईं। दोनों की पहचान अजय और नदीम निवासी जहांगीराबाद के रूप में हुई है। एसपी देहात ने बताया कि ये बदमाशों ने कोटा, दिल्ली के प्रीत विहार, हौजखास, नोएडा के सेक्टर-24 और मोदीनगर में वारदात कीं।
अजय पर दिल्ली और यूपी में 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मास्टर चाबी इनका सबसे बड़ा हथियार है। जैसे ही इन्हें कोई ऐसी बाइक दिखती जिसे आसानी से निशाना बनाया जा सके। तुरंत ही मास्टर चाबी से उसका हैंडल लाक खोलकर उसे लेकर फरार हो जाते थे।
बरामद 21 मोटरसाइकिलों में से 14 की पहचान कर संबंधित थानों में दर्ज मुकदमों से लिंक कर दिया गया है, जबकि अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। |
|