search

UP Roadways: दिल्ली और नैनीताल जाने वालों की राह होगी आसान, इज्जतनगर बस अड्डे पर आई बड़ी अपडेट

deltin33 Yesterday 23:27 views 777
  

न‍िर्माणाधीन इज्‍जत नगर बस स्‍टैंड



जागरण संवाददाता, बरेली। निर्माणाधीन इज्जतनगर बस अड्डा का काम बजट की कमी से महीनों से बंद चल रहा था। उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को चार महीना पहले 6.98 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया था, लेकिन टेंडर नहीं हो पाने से काम शुरू नहीं हो पा रहा था।

यूपी सिडको ने पिछले महीने टेंडर निकाला था जो कोरम पूरा नहीं होने से अधूरा रह गया था। दोबारा टेंडर कराकर ठेका आवंटित किया गया है, ठेकेदार ने काम भी शुरू करा दिया है। आगामी जून माह तक कार्य पूर्ण कराने के लिए अतिरिक्त समय समय मांगा गया है। इज्जतनगर में नवीन बस अड्डा की मंजूरी 2020 में ही 16.72 करोड़ रुपये की परियाेजना मिल गई थी।

जिला प्रशासन ने इज्जतनगर में केंद्रीय कारागार की 2.285 हेक्टेयर भूमि परिवहन निगम को हस्तांतरित कराया था। शासन से परियोजना को मंजूरी तो दे दी, लेकिन बजट आवंटन 2023 में पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ का हुआ। निर्माण कराने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को दी गई।

मार्च 2024 में दूसरी किस्त में दो करोड़ रुपये जारी हुुआ। फिर टेंडर कराकर काम शुरू कराया गया, हालांकि तीसरी किस्त में 3.90 करोड़ रुपये जल्दी मिल गए। 8.90 करोड़ रुपये की लागत से विहंगम भवन बनकर तैयार हो गया, लेकिन बजट के अभाव में काम ठप हो गया। पांच साल में 60 प्रतिशत काम ही हो सका है, 40 प्रतिशत काम अब भी बाकी है।

इसमें फर्नीचर, परिसर में टायलीकरण और मेंटीनेंस के कार्य कराए जाने हैं। पिछली साल सितंबर में शासन से 6.98 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया उलझती रही। पहले कोरम पूरा नहीं हो पा रहा था, अब दोबारा टेंडर कराकर ठेका आवंटित किया गया है। एआरएम रुहेलखंड अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
नए बस अड्डा से चार रूटों पर चलेंगी बसें

निर्माणाधीन इज्जतनगर बस अड्डा से दिल्ली, मुरादाबाद, नैनीताल, पीलीभीत रोड पर बसों का संचालन कराने की कार्ययोजना बनी है। इससे पुराना बस अड्डा और सेटेलाइट बस अड्डा का लोड 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। इसी उम्मीद में पुराना बस अड्डा परिसर में ई-चार्जिंग सेंटर प्रस्तावित है।
इज्जतनगर बस अड्डा: अब तक का सफर
पड़ाव/समयविवरण एवं बजट
2020परियोजना को शासन से मिली हरी झंडी
कुल लागत₹16.72 करोड़ की बड़ी परियोजना
अगस्त 2023पहली किस्त: ₹03 करोड़ मिले
मार्च 2024दूसरी किस्त: ₹02 करोड़ आवंटित
सितंबर 2024तीसरी किस्त: ₹3.90 करोड़ जारी
सितंबर 2025चौथी किस्त: ₹6.98 करोड़ (सबसे बड़ी राशि)

वर्तमान स्थिति


  • पूर्ण कार्य: 60% (भवन निर्माण का मुख्य हिस्सा तैयार)

  • शेष कार्य: 40% (फर्नीचर, टाइल्स, मेंटेनेंस और फिनिशिंग)  


  • डेडलाइन: जून 2026 तक संचालन शुरू करने का लक्ष्य।

      

    यह भी पढ़ें- UP का ‘बरेली मॉडल’ अब पूरे प्रदेश में मचाएगा धूम: सड़क हादसों को रोकने के लिए CM योगी ने दिया बड़ा आदेश!
  • like (0)
    deltin33administrator

    Post a reply

    loginto write comments
    deltin33

    He hasn't introduced himself yet.

    1510K

    Threads

    0

    Posts

    4610K

    Credits

    administrator

    Credits
    462212
    
    Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com