गणतंत्र दिवस पर कौन होगा मुख्य अतिथि इन खास नेताओं को मिला निमंत्रण (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त कारोबारी समझौते (एफटीए) की घोषणा 27 जनवरी को हो सकती है। उसी दिन भारत-ईयू शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि उर्सुला और कोस्टा की अगुआई में उच्चस्तरीय दल 25 से 27 जनवरी के दौरान भारत का दौरा करेगा। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर उक्त दोनों नेता राजकीय मेहमान भी होंगे।
यात्रा के दौरान क्या-क्या होगा?
यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की और सीमित वार्ताएं होंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूरोपीय संघ के शीर्षस्थ नेताओं का राजकीय मेहमान बनना भारत व ईयू के संबंधों के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। इससे भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।
भारत और यूरोपीय संघ 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं। पिछले कुछ वर्षों से भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश हो रही है। फरवरी 2025 में यूरोपीय आयोग के पूरे कालेज आफ कमिश्नर्स की पहली भारत यात्रा हुई थी। सितंबर 2025 में ईयू ने भारत के साथ संबंधों को लेकर नए रणनीतिक एजेंडे की घोषणा की थी।
15वां भारत-ईयू शिखर सम्मेलन 2020 में वर्चुअल तरीके से हुआ था और अब छह साल बाद यह शिखर सम्मेलन हो रहा है। शिखर सम्मेलन के इतर भारत-ईयू बिजनेस फोरम का आयोजन भी होने की संभावना है। शिखर सम्मेलन से व्यापार, सुरक्षा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।
FTA को लेकर अंतिम चरण पर बातचीत
बताते चलें कि भारत-ईयू एफटीए को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। इस शिखर सम्मेलन में इसे अंतिम रूप देने या हस्ताक्षर करने की संभावना है। अमेरिका के साथ कारोबारी समझौते में अड़चनों को देखते हुए भारत के लिए इस समझौता बेहद महत्वपूर्ण है।
ईयू भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और द्विपक्षीय व्यापार 2025 में 129 अरब यूरो से अधिक पहुंच चुका है। यूरोपीय परिषद ने भी कहा कि यह यात्रा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाएगी।
26 जनवरी से पहले ICG को मिली बड़ी कामयाबी: भारतीय जल सीमा में घुसी पाकिस्तानी बोट, नौ लोग गिरफ्तार |
|