LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 584
ED Vs Jharkhand Police: झारखंड से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां रांची पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। रांची पुलिस की एक टीम ने गुरुवार (15 जनवरी) सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले की शिकायत के संबंध में एजेंसी के जोनल ऑफिस का दौरा किया। यह टीम ED अधिकारियों पर हमले की शिकायत के सिलसिले में गई थी। यह कार्रवाई पेयजल और स्वच्छता विभाग के एक कर्मचारी द्वारा दर्ज की गई FIR के बाद हुई है।
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक पूर्व कर्मचारी ने 12 जनवरी को रांची के एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने आरोप लगाया था कि कथित जल आपूर्ति घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के दौरान ED के अधिकारियों ने उसकी पिटाई की थी। सूत्रों के अनुसार, डीएसपी रैंक के अधिकारी और एयरपोर्ट पुलिस थाने के प्रभारी सहित पुलिस की एक टीम मामले की जांच करने के लिए रांची स्थित ईडी कार्यालय पहुंची।
हालांकि, रांची पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए ईडी कार्यालय के पास CISF कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच, झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि ED कार्यालय पर पुलिस कार्रवाई की आड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण सबूतों के साथ छेड़छाड़ और उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-father-was-sentenced-to-life-imprisonment-by-a-court-for-repeatedly-sexually-assaulting-his-11-year-old-daughter-article-2340969.html]11 साल की बेटी को बार-बार बनाता था हवस का शिकार, दोषी बाप को कोर्ट ने सुनाई आजीवन जेल की सजा अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 7:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/noida-news-new-rule-has-been-implemented-regarding-property-registration-in-gautam-buddha-nagar-read-the-details-2340907.html]Noida News: नोएडा में अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को लेकर नया नियम लागू! आपको फायदा होगा या नुकसान? पढ़ें- डिटेल्स अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 5:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/air-india-flight-major-accident-was-averted-at-delhi-airport-after-a-baggage-container-in-engine-article-2340911.html]एयर इंडिया फ्लाइट के इंजन में घुसा बैगेज कंटेनर, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला! अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 4:52 PM
मरांडी ने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया, “सूचना मिली है कि रांची के एयरपोर्ट रोड पर स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को रांची पुलिस ने घेर लिया है। ईडी कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण सबूत मौजूद हैं।“
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “यह आशंका है कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में इन महत्वपूर्ण सबूतों के साथ छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है।“ BJP के इन आरोपों से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें- I-Pac Raid Case: आई-पैक रेड केस में ममता बनर्जी को बड़ा झटका! ED अधिकारियों पर दर्ज FIR पर रोक, बंगाल सरकार और DGP को नोटिस जारी
इस बीच, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ED ने सुबह-सुबह पुलिस के दखल पर कड़ी नाराजगी जताई है। इससे झारखंड में केंद्रीय एजेंसी और राज्य अधिकारियों के बीच तनाव बढ़ गया है। सदर DSP और एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सहित सीनियर पुलिस अधिकारी ED ऑफिस में मौजूद हैं। इस बीच, ED ने सुरक्षा कारणों से केंद्रीय पुलिस बलों को बुलाया है। |
|