search

मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए ये हैं जरूरी कोर्स, 12वीं के बाद कर सकते हैं ज्वाइन

LHC0088 Yesterday 16:58 views 917
  

मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए जरूरी पात्रताएं।  



करियर डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी देश विदेश में घूमने के शौकीन हैं, तो मर्चेंट नेवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बशर्ते आपको मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग, मशीनरी, सिस्टम, नेविगेशन जैसी तकनीकों में विशेष रुचि होनी चाहिए। दरअसल दुनिया भर में शिपिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने साल 2047 तक मैरीटाइम इंडस्ट्री में लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगार विकसित करने की योजना बनाई है।

अगर आप भी मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं, तो इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे कि मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए आप किन पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं और नौकरी मिलने के बाद आप इस इंडस्ट्री में हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैं।  
आने वाले समय में अपार संभावना

इस इंडस्ट्री में आने वाले दस सालों में नौकरी की बेहतर संभावनाएं देखने को मिल सकती है। इसलिए अगर आप भी मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं, तो आप इससे संबंधित कोर्सेज में शामिल हो सकते हैं।  
मर्चेंट नेवी क्या है?

अमूमन लोग मर्चेंट नेवी और इंडियन नेवी को एक समान ही समझते हैं। लेकिन आपको बता दें, दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की रक्षा की जाती है, जबकि मर्चेंट नेवी एक शिपिंग सर्विस है, जिसमें समुद्र मार्गों के जरिये सामान लाने एवं ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए अलग-अलग परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाती है।
कौन हो सकते हैं इसमें शामिल

अगर आप मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। लेकिन अगर आपने कक्षा 12वीं पीसीएस विषय के साथ उत्तीर्ण नहीं की है, तो आपके पास एक अन्य विकल्प यह भी है कि आप पीसीएस कक्षा 11वीं और 12वीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) से पूरी कर सकते हैं।
इन कोर्स को करना अनिवार्य

मर्चेंट नेवी में अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए छात्रों को विभाग से संबंधित कोर्स करना होता है। जैसे अगर आप डेक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बीएससी इन नॉटिकल साइंस कोर्स करना अनिवार्य है। वही अगर आप इंजन विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए इंजीनिरिंग करना अनिवार्य है। यहां अलग-अलग विभागों से संबंधित कोर्स के नाम बताए गए है। आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

  

इस एंट्रेंस टेस्ट को पास करना जरूरी

मर्चेंट नेवी की पढ़ाई करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। इसके लिए हर साल इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) की ओर से IMU CET का आयोजन किया जाता है। इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करके छात्र बीएससी इन नॉटिकल साइंस या चार साल का बीटेक इन मरीन इंजीनियरिंग कोर्स में शामिल हो सकते हैं।
इतनी मिलेगी सैलरी

अगर आप कम उम्र में सबसे ज्यादा सैलरी पर काम करना चाहते हैं, तो मर्चेंट नेवी एक शानदार क्षेत्र है। इस क्षेत्र में शुरुआती स्तर पर हर महीने 30 से 35 हजार तक कमा सकते हैं। इसके साथ ही जो छात्र चार कोर्स के बाद इसमें शामिल होते हैं, वे 45 से 90 हजार के करीब सैलरी ले सकते हैं। हालांकि अनुभव के साथ-साथ सैलरी में इजाफा भी होता है और आप एक लाख से अधिक भी पैसै कमा सकते हैं।


यह भी पढ़ें: RBI Recruitment 2026: आरबीआई में ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर आवेदन आज से शुरू, 572 पदों पर होगी भर्ती
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150727

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com