सहायक आयुक्त और इंस्पेक्टरों का तबादला।
जागरण संवाददाता, बोकारो। Bokar Excise Officer Transfersः झारखंड सरकार ने बोकारो व धनबाद के साथ कई जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद व इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह को सहायक आयुक्त उत्पाद रांची के पद भेजा गया है।
धनबाद के सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी को प्रभारी उपायुक्त उत्पाद संथाल परगना प्रमंडल दुमका के पद पर भेजा गया है। इनकी जगह पर धनबाद के नए प्रभारी सहायक आयुक्त की जिम्मेवारी अजय कुमार गोंड को मिली है। अजय इसके पहले कोडरमा में अधीक्षक उत्पाद के पद पर तैनात थे। इन्हें इसके अलावा अधीक्षक उत्पाद अंकुर बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड निरसा की जिम्मेवारी भी मिली है।
मुख्यालय में ईआइबी प्रभारी अधीक्षक उत्पाद की जिम्मेवारी संभाल रहे इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को बोकारो के सहायक आयुक्त कार्यालय में बतौर इंस्पेक्टर योगदान देने का आदेश मिला है। बोकारो के इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल को प्रभारी अधीक्षक उत्पाद सिमडेगा में योगदान देने का आदेश मिला है।
इंस्पेक्टर विजय की सेवानिवृति इसी माह के अंत में है। अभी वे हृदय रोग से ग्रसित हैं और डाक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि मुख्यालय ने सेवानिवृति के बचे हुए पंद्रह दिन के लिए बोकारो में ही रहने का अनुरोध करने की तैयारी में है।
सरायकेला सरखांवा के प्रभारी अधीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी को धनबाद में सहायक आयुक्त उत्पाद के कार्यालय में अपने मूल पद इंस्पेक्टर के तौर पर योगदान देने का आदेश मिला है। |
|