सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। साइबर ठगों ने चिकित्सक को डिजीटल अरेस्ट कर उनसे 2.34 लाख रुपये की ठगी कर दी। ठगों ने चिकित्सक को 10 लाख रुपये लोन लेकर रकम भेजने की बात कही तो उन्हें कुछ शक हुआ।
इस मामले में उन्होंने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में डा. दीपक कुमार धूलकोट ने बताया कि निजी क्लीनिक चलाते हैं।
20 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपनी पहचान अरुण कुमार सब इंस्पेक्टर एनआइए नई दिल्ली के रूप में दी।
व्यक्ति ने कहा कि उनका आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल एक मोबाइल नंबर के लिए किया गया है। यह मोबाइल नंबर दिल्ली ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति ने इस्तेमाल किया है।
इसलिए आपके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे की कार्रवाई व समाधान के लिए एक मोबाइल नंबर दिया गया। इसके बाद एक व्यक्ति ने वीडियो काल की, जोकि पुलिस वर्दी में था।
उसने अपनी पहचान एटीएस का अधिकारी के रूप में दी और तरह-तरह की बातों में उलझाया। कहा कि आपका महाराष्ट्र में कैनरा बैंक में एक खाता चल रहा है।
इस खाते से दिल्ली ब्लास्ट की घटना में लिप्त व्यक्तियों की ओर से धन का उपयोग भी किया गया है। साथ ही उनके एक डेबिट कार्ड की फोटो भी भेजी। ठगों ने कुछ लिंक व लीगल दस्तावेज भेजे और कार्रवाई की बात कही।
पीड़ित के अनुसार ठगों ने उन्हें पैमेंट के कुछ लिंक भेजे और कहा कि इस पर रकम भेजो जिससे खातों में हुए लेनदेन का मिलान किया जा सके।
डर के मारे उन्होंने लिंक खोलकर 20 नवंबर 2025 को 2.34 लाख रुपये ट्रांजेक्शन किए। इसके बाद ठगों ने और रकम भेजने को कहा तो उन्होंने रुपये न होने की बात कही।
जिस पर ठगों ने 10 लाख रुपये का लोन लेकर अन्य कुछ ट्रांजेक्शन करने को कहा। इस पर उन्हें संदह होने लगा और संपर्क करना बंद कर दिया और पुलिस को शिकायत दी।
थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चालान का लिंक भेजकर ठगे 1.16 लाख रुपये
चालान का लिंक भेजकर साइबर ठगों ने दून के एक व्यक्ति से 1.16 लाख रुपये की ठगी कर दी। विपिन वालिया निवासी शुक्लापुर अम्बीवाला वसंत विहार ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 की शाम को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने चालान का लिंक भेजा।
जैसे ही उन्होंने लिंक खोला तो खाते से 1.16 लाख रुपये कट गए। वसंत विहार थानाध्यक्ष अशोक राठाैर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रकम दोगुनी का लालच देकर ठग लिए 2.12 लाख रुपये
पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ठगी कर दी। ठगों ने वीडियो लाइक व कमेंट कर रकम दोगुनी करने का झांसा दिया था।
लीलाधर कांडपाल निवासी मोहल्ला चंपननौला, अल्मोड़ा वर्तमान निवासी मोहब्बेवाला ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर टेलीग्राम लिंक आया। इसके बाद टेलीग्राम लिंक में मैसेज आने शुरू हो गए।
अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर वीडियो लाइक का टास्क दिया और छोटी-मोटी रकम उनके खाते में डाली। इसके बाद रकम दोगुना करने का झांसा देकर उनसे 2.12 लाख रुपये जमा कराए और फिर संपर्क करना बंद कर दिया। इस मामले में क्लेमेनटाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- 5 दिन के अंदर दिल्ली में दूसरी बड़ी साइबर ठगी, 70 वर्षीय महिला कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे सात करोड़
यह भी पढ़ें- ABHA Health ID: मोबाइल से मिनटों में बनाएं हेल्थ अकाउंट, इलाज होगा पूरी तरह डिजिटल |
|