search

I-Pac Raid Case: आई-पैक रेड केस में ममता बनर्जी को बड़ा झटका! ED अधिकारियों पर दर्ज FIR पर रोक, बंगाल सरकार और DGP को नोटिस जारी

LHC0088 1 hour(s) ago views 404
I-PAC Raid Drama: कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से जुड़े मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (15 जनवरी) को पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ऑफिस पर हुई रेड के सिलसिले में कोलकाता में ED के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि एजेंसी के काम दखल नहीं दे सकते।



जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और विपुल पंचोली की बेंच ने अधिकारियों को रेड के दौरान हुई घटनाओं की CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया। पीठ ने यह भी कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल नहीं देता तो अराजकता फैल जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “ED की याचिका में कई बड़े सवाल उठते हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर इनका जवाब नहीं दिया गया तो अराजकता फैल जाएगी।“



बंगाल सरकार को नोटिस जारी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sajad-lone-seeks-kashmir-s-separation-from-jammu-time-for-amicable-divorce-article-2340857.html]जम्मू-कश्मीर को लेकर सज्जाद लोन का बड़ा बयान, बोले- \“अब समय आ गया है कि कश्मीर और जम्मू का हो जाए तलाक\“
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 3:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fadnavis-casts-his-vote-in-nagpur-says-opposition-is-spreading-violence-and-confusion-bjp-victory-is-certain-article-2340841.html]नागपुर में सीएम फडणवीस ने किया मतदान, बोले-हिंसा और भ्रम फैला रहा विपक्ष, बीजेपी की जीत तय
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 3:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ipac-raid-drama-matter-is-very-serious-supreme-court-remarks-after-ed-makes-serious-allegations-against-mamata-banerjee-article-2340837.html]I-PAC Raid Drama: \“मामला बेहद गंभीर है, जांच की जाएगी...\“; आई-पैक रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, ममता पर ED का गंभीर आरोप
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:47 PM

जांच में बाधा डालने के आरोप लगाने वाली ED की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीजीपी राजीव कुमार और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। रेड से जुड़े मामले में शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले की जांच करना आवश्यक है ताकि अपराधियों को राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आड़ में संरक्षण न मिल सके। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को आई-पैक ऑफिस पर छापेमारी की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। ED की याचिका पर सुनवाई की तारीख तीन फरवरी तय की गई है।



ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR पर रोक



सु्प्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में आई-पैक ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापे मारने वाले ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज FIR पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत में ED की यह याचिका 8 जनवरी की उन घटनाओं के बाद दायर की गई है। जब कोयला तस्करी मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में साल्टलेक स्थित आई-पैक के दफ्तर और कोलकाता में उसके प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर ईडी के छापों के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों को बाधाओं का सामना करना पड़ा था।



केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि छापेमारी के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घर में जबरन दाखिल हुईं। साथ ही इस दौरान जांच से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य अपने साथ ले गईं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसी पर अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने का आरोप लगाया है।



ये भी पढ़ें- I-PAC Raid Drama: \“मामला बेहद गंभीर है, जांच की जाएगी...\“; आई-पैक रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, ममता पर ED का गंभीर आरोप



उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ED की जांच में बाधा डालने के आरोप से इनकार किया है। बंगाल पुलिस ने ED अधिकारियों के खिलाफ एक FIR दर्ज की है। अदालत ने कहा कि ED की याचिका केंद्रीय एजेंसियों की जांच और राज्य एजेंसियों के हस्तक्षेप से संबंधित गंभीर मुद्दे उठाती है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150476

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com