search
 Forgot password?
 Register now
search

Steelbird Base X के साथ बना एडवांस हेलमेट, स्टाइल और सुरक्षा के साथ मिलेगा तकनीक का तड़का, कितनी है कीमत

cy520520 3 day(s) ago views 1053
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों का उपयोग किया जाता है। अभी तक निर्माताओं की ओर से कई फीचर्स के साथ हेलमेट को ऑफर किया जा रहा था। लेकिन अब प्रमुख हेलमेट निर्माता Steelbird की ओर से अपने हेलमेट में baseX तकनीक को ऑफर किया गया है। नई तकनीक के साथ फुल फेस हेलमेट को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। किस तरह की खासियत के साथ इसे ऑफर किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्‍च हुआ Steelbird BaseX हेलमेट

स्‍टीलबर्ड की ओर से BaseX तकनीक के साथ अपने हेलमेट को लॉन्‍च कर दिया है। इस तकनीक को निर्माता की ओर से अपनी मौजूदा Fighter रेंज के हेलमेट में दिया गया है।

  
क्‍या है खासियत

इस तकनीक की खासियत यह है कि इसमें दिए गए मैग्नेटिक बकल को लॉक करने के बाद पावर शुरू हो जाएगी और हेलमेट को फोन से कनेक्‍ट किया जा सकेगा। जिसके बाद सफर करते हुए + के बटन को तीन सेकेंड दबाकर रखने पर Google Assistant या Siri के जरिए कमांड की जा सकती है और मैप या गाने सुनने के साथ ही फोन कॉल की जा सकती है। इसमें दी गई बैटरी से इसे 48 घंटे की पावर का बैक-अप मिलता है। जिसका उपयोग रोजाना के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा के दौरान भी किया जा सकता है। हेलमेट में निर्माता की ओर से ग्‍लाइड, बीस्‍ट और रिलेक्‍स मोड के विकल्‍प भी दिए हैं।

  
अधिकारियों ने कही यह बात

स्‍टीलबर्ड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर राजीव कपूर ने कहा कि Base X के साथ, स्टीलबर्ड स्मार्ट राइडिंग टेक्नोलॉजी के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जो राइडर्स को सड़क पर पूरा ध्यान बनाए रखते हुए ज़रूरी फ़ंक्शन्स को आसानी से कंट्रोल करने की सुविधा देता है। यह इनोवेशन सुरक्षा, आराम और टेक्नोलॉजी को हर राइड में शामिल करने के हमारे विज़न को दर्शाता है।

  
कितना है सुरक्षित

निर्माता की ओर से इस हेलमेट को सिर्फ डिजाइन और तकनीक के साथ ही ऑफर नहीं किया गया है। इसको काफी सुरक्षित भी बनाया गया है। फाइटर सीरीज वाले इस हेलमेट को ISI और DOT सर्टिफिकेट भी दिया गया है। जिससे यह काफी सुरक्षित हेलमेट में से एक हो जाता है।
कितनी है कीमत

निर्माता की ओर से इस तकनीक के साथ हेलमेट को 5999 रुपये की कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके साथ ही इसे कस्‍टमाइजेबल रंगों के विकल्‍प और साइज में उपलब्‍ध करवाया गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com