आगरा के चार दोस्तों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी लद्दाख की यात्रा उन्हें क्या रंग दिखाएगी। चीन सीमा के पास पैंगांग झील के पास से ये दोस्त लापता हो गए और परिवार को इनकी कोई खैर-खबर नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी, जिसने तुरंत लद्दाख पुलिस से संपर्क किया। इन सभी की मुस्तैदी से चारों को लद्दाख के पास एक झोंपड़ी से सही-सलामत बरामद कर लिया गया। लेकिन इस बीच इन चारों के साथ जो बीता, वो किसी के भी रोंगटे खड़ करने वाला है।
आगरा के जयवीर चौधरी, शुदांशु फौजदार, यश मित्तल व शिवम चौधरी छुट्टियां मनाने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पैंगांग झील घूमने गए थे। इन सभी युवकों की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच है। उन्होंने 9 जनवरी को अपने माता पिता के साथ मोबाइल फोन पर बात की थी। लेकिन इसके बाद से उनका मोबाइल फोन पर संपर्क टूट गया।
लेह पुलिस के अनुसार चारों पर्यटक 9 जनवरी को पैगांग झील से मनाली मार्ग की ओर चले गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी करीब बीस फुट गहरी खाई में गिर गई थी। जीरो डिग्री से भी कम तापमान में चारों दोस्त गाड़ी का हीटर चलाकर बचे। लेकिन जब गाड़ी का डीजल खत्म हो गया तो उनके पास कड़ी ठंड में गाड़ी से बाहर निकलने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। वे चढ़ाई चढ़कर सड़क पर आए और वहां से पैदल चलने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पांग-सरचू सड़क पर विस्की नाला से बचाकर वहां से सुरक्षित निकाला।
पुलिस पोस्ट तांग्तसे ने चलाया था खोच अभियान
न्योमा के एसएचओ स्टेनजि गिल्सन ने बताया, तलाशी में पता चला कि लेह लौटते समय, ग्रुप गलती से लेह-मनाली हाईवे पर चला गया था। भारी बर्फबारी के कारण यह रास्ता सर्दियों में आधिकारिक तौर पर बंद रहता है। इस बीच उनकी कार एक 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस गलती की वजह से चारों लोग एक बहुत ही दूरदराज इलाके में फंस गए। कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए, उन्होंने शुरू में दो रातें अपनी गाड़ी के अंदर बिताईं, और फ्यूल खत्म होने तक हीटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खुद को बचाया। हीटिंग बंद होने पर, उन्होंने कार छोड़ दी और पैदल ही निकल पड़े।
पुलिस टीमों ने उन लोगों की आखिरी लोकेशन का पता लगाते हुए, सरचू की ओर टीमें भेजीं और आसपास के इलाकों जैसे डेबिंग और व्हिस्की नाला तक तलाशी अभियान चलाया। सफलता तब मिली जब तलाशी करने वालों को पर्यटकों की छोड़ी हुई गाड़ी मिली और सुरागों का पीछा करते हुए, वे लगभग 20 किलोमीटर दूर एक झोपड़ी तक पहुंचे। एसएचओ गिल्सन ने कहा, “तलाशी के दौरान, हमने एक झोपड़ी के पास कुछ लोगों को देखा। करीब जाने पर पता चला कि ये आगरा के लापता पर्यटक थे... हमने उन्हें सफलतापूर्वक बचा लिया।“ उन लोगों को तुरंत मेडिकल मदद दी गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल चेकअप करवाया, और सब ठीक है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sc-reserves-verdict-on-32-year-old-man-plea-for-passive-euthanasia-says-we-cannot-decide-who-will-live-and-who-will-die-article-2340832.html]32 वर्षीय युवक की निष्क्रिय इच्छामृत्यु याचिका पर SC का फैसला सुरक्षित, कहा- ‘कौन जिएगा, कौन मरेगा यह हम तय नहीं कर सकते’ अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mayawati-birthday-short-circuit-causes-chaos-at-bsp-chief-press-conference-in-lucknow-major-accident-averted-video-article-2340826.html]Mayawati Birthday: मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से लखनऊ में अफरातफरी! बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/why-india-is-in-the-clear-as-pakistan-bangladesh-and-73-other-countries-face-us-visa-freeze-article-2340800.html]US Visa: ट्रंप ने पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर लगाया बैन, जानिए आखिर भारत को क्यों मिली राहत? अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 1:44 PM
US Visa: ट्रंप ने पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर लगाया बैन, जानिए आखिर भारत को क्यों मिली राहत? |