search

नए रंग और ग्राफिक्‍स के साथ अपडेट हुई Suzuki Gixxer 250 रेंज, कितनी है कीमत

cy520520 1 hour(s) ago views 1002
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 250 सीसी सेगमेंट में Suzuki Gixxer 250 रेंज को भी ऑफर किया जाता है। निर्माता ने इस रेंज की मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया है। किस तरह के अपडेट के साथ इनको ऑफर किया गया है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
अपडेट हुई Suzuki Gixxer 250

सुजुकी की ओर से जिक्‍सर को 250 रेंज के साथ भी भारत में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही इस रेंज की मोटरसाइकिल को अपडेट किया गया है। जिसके बाद यह पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई है।
क्‍या हुआ अपडेट

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Gixxer SF 250 और Gixxer 250 को अपडेट किया गया है। इन दोनों मोटरसाइकिल नए रंगों के विकल्‍प के साथ नए ग्राफिक्‍स को जोड़ा गया है। Gixxer SF 250 को ग्‍लास स्‍पार्कल ब्‍लैक के साथ ही पर्ल ग्‍लेशियर वाइट/मैटेलिक मैट प्रीमियम सिल्‍वर नंबर दो रंग के विकल्‍प दिए गए हैं। दूसरी मोटरसाइकिल GIXXER 250 में पर्ल ग्‍लेशियर वाइट/मैटेलिक मैट प्रीमियम सिल्‍वर नंबर दो, मैटेलिक ट्राइटन ब्‍लू/ ग्‍लास र्स्‍पाकल ब्‍लैक और ग्‍लास र्स्‍पाकल ब्‍लैक रंंगों के विकल्‍प दिए गए हैं।
इंजन में नहीं हुआ बदलाव

सुजुकी की ओर से इन मोटरसाइकिल में 249 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे मोटरसाइकिल को 27.25 बीएचपी की पावर और 22 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इनमें छह स्‍पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
अधिकारियों ने कही यह बात

सुजुकी मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया के सेल्‍स और मार्केटिंग के वाइस प्रेजिडेंट दीपक मुटरेजा ने कहा कि लेटेस्ट कलर पैलेट और ग्राफिक्स के साथ, GIXXER SF 250 और GIXXER 250 को एक शानदार विज़ुअल अपील मिलती है जो उनके स्पोर्टी कैरेक्टर को बढ़ाती है। ये मोटरसाइकिल परफॉर्मेंस और एडवांस्ड इंजीनियरिंग को बेहतरीन तरीके से मिलाती हैं, जो ऐसे राइडर्स के लिए हैं जो स्पोर्टी लेकिन आरामदायक राइडिंग अनुभव चाहते हैं।
कितनी है कीमत

जिक्‍सर 250 की एक्‍स शोरूम कीमत 1.81 लाख रुपये है। वहीं Suzuki Gixxer SF 250 की एक्‍स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है। जिस पर निर्माता की ओर से ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148096

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com