LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 957
बिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ दो कुख्यात गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, साहिबगंज/मंडरो। मिर्जाचौकी थाने की पुलिस द्वारा सोमवार को बाइक के साथ पकड़े गए दो युवक कुख्यात बाइक चोर निकले तथा उनके पास से बरामद एक बाइक भी चोरी की निकली। पकड़ा गया 23 वर्षीय ददन कुमार बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया गांव के प्रदीप यादव का पुत्र व 18 वर्षीय धीरज कुमार यादव बिहार के भागलपुर जिले के ईशीपुर बारहाट थाना क्षेत्र के बड़ी मेंहदी पोखर गांव के मेघलाल यादव का पुत्र है।
सोमवार की देर रात मिर्जाचौकी थाना पुलिस नियमित रात्रि गश्ती पर थी। इसी दौरान भगैया मुख्य सड़क पर दो युवक दो मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में नजर आए। उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया तथा मिर्जाचौकी थाना लाया।
बिना नंबर की बाइक बरामद
थाना परिसर में गंभीरता से पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि बिना नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी की है। मामले की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव के निर्देश पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण पुलिस पूरी तरह सतर्क है। क्षेत्र में गहन रात्रि गश्ती और नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। असामाजिक तत्वों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा अपराध करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप है।
भागने में सफल रहे पांच बाइक चोर
बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य सोमवार की शाम भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि बाइक चोर गिरोह के सात सदस्य सोमवार की शाम घटना को अंजाम देने के बाद लाैट रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक की चेन टूट गई। इस वजह से दो युवक रुक गए।
इसी दौरान पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंच गई और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह देख पांच अन्य साथी भाग गए। बाइक चोरों के पास से बरामद अपाची बाइक का नंबर बीआरएनएडी 8560 है। यह बाइक किसके नाम पर है यह पुलिस पता लगा रही है। होंडा बाइक बिना नंबर की थी। |
|