LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 991
नई दिल्ली। भारत कोकिंग कोल आईपीओ का अलॉटमेंट कल पूरा हुआ। इसके अलॉटमेंट का निवेशकों को ब्रेसबी से इंतजार था। हालांकि ये आईपीओ पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब हो गया था इसलिए इसकी अलॉटमेंट सभी निवेशकों को नहीं मिली।
अगर आपको भी अक्सर आईपीओ की अलॉटमेंट नहीं होती है, तो आइए आज इसके पीछे का कारण समझते हैं।
क्या है आईपीओ न मिलने का कारण?
अगर ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति हो। ये तब होता है जब कंपनी के द्वारा निकाले गए आवेदन से ज्यादा उन्हें अलॉटमेंट के लिए रिक्वेस्ट मिले।
- अगर एक आदमी ने एक से ज्यादा अलॉटमेंट के लिए अप्लाई किया हो।
- अगर डिमैट अकाउंट में दी गई पैन, बैंक डिटेल गलत या अधूरी हो।
- अगर पैन और बैंक अकाउंट में दी गई डिटेल अलग-अलग हो।
क्या ध्यान रखें?
अगर कोई आईपीओ निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है, तो ऐसी स्थिति में एक लॉट के लिए ही अप्लाई करना ठीक रहेगा।
- अपने चांस बढ़ाने के लिए अलग-अलग पैन नंबर से अप्लाई करें। जैसे फैमिली और दोस्तों के पैन नंबर से अप्लाई करें।
- हाई प्राइस बैंड पर बोली लगाए।
- आईपीओ खुलने के पहले दिन ही अप्लाई कर दें।
लेट हो सकती है लिस्टिंग?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीएल की लिस्टिंग में देरी आ सकती है। क्योंकि 13 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव है। इसकी वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे और एनएसई और बीएसई में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। इसलिए ये कहा जा रहा है कि बीसीसीएल की लिस्टिंग में देरी हो सकती है।
आईपीओ के बारे में बेसिक डिटेल्स
कितना था प्राइस बैंड? |
21 रुपये से 23 रुपये |
कितनी था फेस वैल्यू? |
10 रुपये प्रति शेयर |
कितना था लॉट साइज? |
600 इक्विटी शेयर्स |
कब खुला ? |
9 जनवरी 2026 |
कब बंद हुआ? |
13 जनवरी 2026 |
कितना थी निवेश रकम?
इस आईपीओ में कितना न्यूनतम निवेश करना होगा। ये आपके प्राइस बैंड पर निर्भर करता है-
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|