LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 928
बर्तनवाले की कर दी पिटाई। (जागरण)
संवाद सूत्र, पोठिया (कटिहार)। बांग्लादेशी कहकर एक बर्तन फेरीदार के साथ मारपीट और छिनतई की गई। पुलिस मामले में केस दर्ज छानबीन में जुट गई है।
घटना 11 जनवरी की शाम पोठिया थाना क्षेत्र के चकला गांव की है। पीड़ित कोढ़ा थाना के सिमरिया निवासी है। पीड़ित मो. अकमल हुसैन ने बताया कि 11 जनवरी को शाम पांच बजे वह पोठिया थाना क्षेत्र के चकला गांव में बर्तन की फेरी लगाकर बिक्री कर रहा था। इसी दौरान साइकिल से आए दो अज्ञात व्यक्ति उसे बांग्लादेशी कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उग्र हो गए और मारपीट करने लगे। आरोपितों ने सिर में बार-बार चोट करते हुए बाहरी कहकर हाथापाई की और शर्ट के पैकेट से 12 हजार रुपया छीन लिया। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना के बाद कांग्रेसी नेता तौकीर आलम घायल से मिलने पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र बांग्ला भाषी बहुल इलाका है और यहां बांग्ला भाषा बोलने वाले नागरिकों को बांग्लादेशी कहना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाती हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
बर्तन फेरीवाला अकमल हुसैन के साथ दो लोगों द्वारा बाहरी एवं बांग्लादेशी कहकर मारपीट की घटना को लेकर पोठिया थाना में केस दर्ज किया गया है। सदर एसडीपीओ-टू रंजन सिंह ने जांच शुरु कर दी है। -
शिखर चौधरी, एसपी कटिहार। |
|