विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख की ठगी, पुलिस में शिकायत दर्ज (फोटो: जागरण)
संवाद सूत्र, शाहपुरकंडी। शाहपुरकंडी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डडवां निवासी अमित कुमार ने शिकायत दी थी कि जुगियाल निवासी वरिंद्र सिंह ने उसे कुरेशिया भेजने के लिए ढाई लाख रुपये लिए थे। जब वरिंदर ने उसे कुरेशिया नहीं भेजा, तो अमित ने अपने पैसे वापस मांगे। वरिंदर ने 70 हजार रुपये लौटाए, लेकिन शेष एक लाख 80 हजार रुपये देने में आनाकानी करने लगा।
अमित की शिकायत की जांच एएसआइ सुनील कुमार ने की, जिसके बाद वरिंदर के खिलाफ थाना शाहपुरकंडी में आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। |