search

Five arrested for online betting on gaming apps in Laxmangarh, accounts worth Rs 1 crore recovered

deltin55 1 hour(s) ago views 62
.
ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्‌टा खिलाते लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब एक करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से सट्‌टा खिलवाने की सामग्री भी बरामद की है।

थानाधिकारी राजाराम ने बताया कि एनएच 52 स्थित खुड़ी बड़ी में एक सूअर फार्म हाउस पर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लैपटॉप व मोबाइल के जरिए सट्‌टा खिलाया जा रहा है। रामकरण के नाम से फार्म हाउस है। अपनी जगह देकर आरोपियों को ऑनलाइन सट्‌टा खिलवा रहा था। दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर नहीं मिला। ऑनलाइन सट्‌टे के मामले में आरोपी मयंक उर्फ सौरभ निवासी दुलचास जिला झुंझुनूं, अमन मेघवाल निवासी टांई जिला झुंझुनूं, अमित चारण निवासी दुलचास, रजनीश जाट निवासी दुलचास व गजानंद जोगी निवासी वार्ड 15 बिसाउ, झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल, एक टैबलेट, एक वाईफाई सेटअप, चार एटीएम, दो पासबुक, एक चेक बुक व चार्जर आदि बरामद किए हैं। पांचों आरोपियों के पास करीब 1 करोड़ रुपए का हिसाब िमला है। इसके बारे में पूछताछ जारी है। केस 1. जनवरी में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर सट्‌टा खिलाने वाले 5 आरोपी पकड़े थे। जिनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 4 वाई-फाई मय राउटर, 38 एटीएम-डेबिट कार्ड, 5 सिम कार्ड, 7 बैंक पासबुक, 7 चेक बुक, 3 वाई-फाई डिवाइस कनेक्टिंग केबल के साथ, 10 मोबाइल, 1 डोंगल, पेन ड्राइव सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए थे। आरोपी गेमिंग की ट्रेनिंग दुबई से लेकर आए थे। लक्ष्मणगढ़ में वार्ड 28 में किराए पर मकान में क्रिकेट, फुटबॉल, केसिनो पर ऑनलाइन सट्‌टा लगवा रहे थे। केस 2. अप्रैल में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 15 मोबाइल सहित एक लैपटॉप, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 2 चैकबुक, 2 चार्जर और एक पावर बैंक बरामद किया था।


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: golden games casino Next threads: winecup gamble ranch lawsuit
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1210K

Credits

administrator

Credits
122848

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com