LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 216
प्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। प्रदेश में सड़कों पर इधर-उधर खड़े वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने के लिए परिवहन विभाग मानक संचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार कर रहा है। परिवहन मुख्यालय ने इसके लिए सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को अपने संभागों में पुलिस के साथ मिलकर एसओपी बनाने को कहा है। सभी संभागों से एसओपी मिलने के बाद एकीकृत एसओपी बनाई जाएगी। जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
प्रदेश में इस समय सड़कों पर लगने वाले जाम का एक बड़ा कारण सड़कों पर बेतरतीब वाहनों का खड़ा होना भी है। यह देखा गया है कि मुख्य बाजारों के नजदीक सबसे अधिक वाहन सड़कों पर खड़े होते हैं। कई कॉलोनियों व सोसायटी के बाहर भी रात को वाहन खड़ा करने का चलन बन गया है।
नियमानुसार सभी वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जाना चाहिए। नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करना एक दंडनीय अपराध है। इस पर चालान भी कटते हैं। साथ ही बाजारों में पार्किंग का निर्माण भी किया गया है, साथ ही हर कॉलोनी व सोसायटी में भी पार्किंग होती है।
बावजूद इसके वाहन स्वामी अपने आराम और सहूलियत के लिए वाहनों को सड़कों पर खड़ा करना ज्यादा मुफीद समझते हैं। इससे न केवल आमजन को परेशानी होती है बल्कि रात को इन वाहनों से दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है।
हाल ही में हाईकोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सचिव परिवहन व सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वे वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराना सुनिश्चित करें। इस क्रम में परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार करने का निर्णय लिया है।
अपर परिवहन आयुक्त एसके सिंह का कहना है कि सभी संभागों को पुलिस के साथ मिलकर एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एकीकृत एसओपी तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महंगी हो गई है उत्तराखंड की ट्रिप, बाहर से आने वाले वाहनों से वसूला जा रहा है नया टैक्स |
|