UPSC Civil Services Prelims notification
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईएएस एग्जाम की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए आज नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही यूपीएससी की ओर से एप्लीकेशन प्रॉसेस भी स्टार्ट कर दी जाएगी जो 3 फरवरी तक जारी रहेगी। आवेदन स्टार्ट होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
IAS बनने के लिए क्या है योग्यता
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है वे। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमनुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल upsconline.nic.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सीएसई भर्ती कुल 3 चरणों में पूर्ण की जाती है। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई होते हैं। मेंस एग्जाम के संपन्न होने के बाद सफल उम्मीदवारों को अंतिम राउंड इंटरव्यू में शामिल होना होता है। अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। जो अभ्यर्थी अंतिम लिस्ट में जगह प्राप्त करते हैं उनको देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें- RSSB Recruitment 2026: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बंपर पदों पर आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस फीस सहित पूरी डिटेल करें चेक |
|