search

नोएडा प्राधिकरण ओएसडी महेंद्र प्रसाद को शासन ने हटाया, प्रतीक्षा सूची में डाला

cy520520 1 hour(s) ago views 1027
  

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय। जागरण आर्काइव



जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक और प्राधिकरण ओएसडी महेंद्र प्रसाद को शासन ने अटैच कर दिया है। उनको प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। दरअसल पूरा विवाद नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के 2026 के वार्षिक कैलेंडर को लेकर हुआ था। इसमें एनएमआरसी के अधिकारियों की फोटो चस्पा करवाई थी।

फोटो छपने और वायरल होने के तत्काल बाद एनएमआरसी एमडी और नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने महेंद्र प्रसाद को कार्यकारी निदेशक के पद से हटा दिया था। इसकी जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करुणेश को दी गई थी।

मंगलवार को शासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई कर महेंद्र प्रसाद को प्राधिकरण ओएसडी पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि उनकी तमाम शिकायत शासन स्तर पर पहुंच रही थी। इसमें प्राधिकरण का कामकाज प्रभावित करने से लेकर शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण की तक शामिल है।  
वार्षिक कैलेंडर में चस्पा हुई थी अधिकारियों की फोटो

बता दें कि पिछले दिनों एनएमआरसी प्रबंधन ने 2026 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर को लेकर कुछ लोगों ने प्रबंध निदेशक से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कहा कि कैलेंडर में महापुरुर्षो के फोटो होती है, लेकिन मेट्रो के कैलेंडर में महापुरुषों की जगह अधिकारियों के फोटो चस्पा की गई है, ऐसा नहीं होनी चाहिए था।

आपत्ति को एनएमआरसी प्रबंध निदेशक डा लोकेश एम ने बहुत ही गंभीरता से लिया, संबंधित अधिकारियों से जमकर फटकार लगाई, कड़ा एतराज जताने पर पता चला कि उनकी बिना अनुमति लिए ही इस प्रकार का कार्य किया गया है। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी प्रकट कर फेरबदल का निर्देश दे दिया।

साथ ही साइट से कैलेंडर को डिलीट करवा कर उसकी प्रिंटिंग भी रुकवा दी है। यही नहीं नोएडा प्राधिकरण से लगातार शासन स्तर पर शिकायत जा रही थी कि वह जनता के कार्यो को नहीं करते है, उनकी फाइलों में बार बार वार्ता लिखकर परेशान कर रहे है।

इसके अलावा उनके तैनाती के बाद से लगातार शहर में अतिक्रमण बढ़ा, प्राधिकरण व सरकार की जमीनों पर भूमाफिया ने कब्जा किया। इस प्रकरण को शासन स्तर पर भी गंभीरता से लिया गया, मंगलवार को यह कार्रवाई, उन्हें लखनऊ में अटैच कर दिया गया है। सूचना के बाद उन्होंने मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय छोड़ दिया।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147366

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com