LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 239
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का प्रशासन अमेरिका में हजारों सोमालियाई लोगों के लिए टेम्पररी प्रोटेक्टेड स्टेटस खत्म कर रहा है और उन्हें 17 मार्च तक देश छोड़ने के लिए कहा गया है। इस बात का खुलासा फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में हुआ है।
यह कदम पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सोमालियाई लोगों के बारे में की गई कई नकारात्मक टिप्पणियों के बाद उठाया गया है। इसमें सोमाली मूल के अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने खास तौर पर मिनेसोटा में रहने वाले सोमालियाई लोगों को निशाना बनाया है।
रिपोर्ट में क्या दावा किया गया?
मंगलवार को फॉक्स न्यूज ने रिपोर्ट किया कि यह स्कीम पूरे देश में सोमालियाई लोगों के लिए खत्म हो जाएगी। वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक ईमेल के जवाब में डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने अपनी प्रमुख क्रिस्टी नोएम का एक बयान भेजा। उन्होंने कहा, “सोमालिया में देश के हालात इतने बेहतर हो गए हैं कि अब उन्हें टेम्पररी प्रोटेक्टेड स्टेटस कानून की जरूरत ही नहीं है।“
नवंबर में ट्रंप ने दी थी वॉर्निंग
ट्रंप ने नवंबर में कहा था कि वह राज्य में रहने वाले सोमालियाई लोगों के लिए अस्थायी डिपोर्टेशन सुरक्षा को तुरंत खत्म कर रहे हैं। यहां पर सोमाली-अमेरिकी लोगों का एक बड़ा समुदाय रहता है। उस समय उन्होंने डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज के तहत मिनेसोटा को धोखाधड़ी वाली मनी लॉन्ड्रिंग एक्टिविटी का हब कहा था।
पिछले कुछ दिनों में हजारों लोग मिनियापोलिस में एक महिला को एक फेडरल इमिग्रेशन एजेंट द्वारा गोली मारे जाने की घटना के विरोध में मार्च कर रहे हैं। अमेरिका में TPS के तहत 2,471 सोमाली नागरिक हैं और 1,383 लोगों के TPS एप्लीकेशन पेंडिंग हैं।
यह भी पढ़ें: \“मैं जो चाहे वो करूं, मेरी मर्जी\“, चीन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक; शेयर किया AI वीडियो |
|