एल एंड टी फाइनेंस कर्मी से 3 लाख 42 हजार की लूट। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, जोकीहाट (अररिया)। महलगांव थाना क्षेत्र के निकट सोमवार की रात एक गंभीर लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार अपराधियों ने एल एंड टी फाइनेंस कार्यालय के चार कर्मियों से हथियार के बल पर 3 लाख 42 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना महलगांव हटिया के पास असद मोबाइल दुकान के सामने हुई।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात साढ़े दस बजे, एल एंड टी फाइनेंस के कर्मी खगड़िया जिला निवासी अजाउद्दीन सहित अन्य तीन कर्मी मसुरिया के सीएसपी संचालक इसराउल हक के पास रुपये जमा करने जा रहे थे।
इसी दौरान चार अपराधियों ने उन पर हमला कर रुपये छीन लिए। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को एसडीपीओ सुशील कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है, क्योंकि रात के समय बड़ी रकम लेकर सीएसपी में जाना अनियमित है। फाइनेंस कर्मी 10:31 बजे कार्यालय से निकले और लूट 10:36 बजे हुई।
महलगांव थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने चारों कर्मियों से गहन पूछताछ की है और केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 709 प्राइवेट स्कूलों पर नकेल, मान्यता रद करने की तैयारी
यह भी पढ़ें- अररिया में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टोटो, 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें- एंबुलेंस चालक को मिली ‘क्लीन चिट’ पर ब्रेक, सीएस ने किया खारिज, मुजफ्फरपुर का मामला |