जींद से लाए गए वीटा मार्का के नकली देसी घी से लिए गए दोनों सैंपल प्रयोगशाला की जांच में अनसेफ मिले हैं।
जागरण संवाददाता, गोहाना। जींद से लाए गए वीटा मार्का के नकली देसी घी से लिए गए दोनों सैंपल प्रयोगशाला की जांच में अनसेफ मिले हैं। वहीं इससे पहले गोहाना के सिटी थाना पुलिस की ओर से नवंबर में जींद से लाई गई नकली देसी घी की खेप से लिए सात सैंपल जांच में फेल मिले हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने गोहाना पुलिस को अब उस खेप से लीगल सैंपल उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। जींद से नकली देसी घी के मामले में सिटी थाने के थाना प्रभारी व एएसआइ को लाइनहाजिर करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों अधिकारियों समेत एक हवलदार व एक सिपाही पर केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआइटी गठित की गई है।
यह था पूरा मामला
10 दिसंबर, 2025 को शहर थाना गोहाना की पुलिस ने खंदराई मोड़ के निकट से जींद में गुरुद्वारा कालोनी के सुनील कुमार को 450 किलो वीटा मार्का के नकली देसी घी के साथ पकड़ा था। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीरेंद्र यादव व उनकी टीम को सूचना दी।
अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घी की खेफ से दो सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। बाद में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक जींद में राजेंद्र नगर के नंदकिशोर को गिरफ्तार किया। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को शिकायत मिली कि शहर थाने के एचएचओ अरुण और एएसआइ संदीप सही जांच नहीं कर रहे हैं।
उन पर आरोपितों के नाम केस से हटाने के आरोप लगे। आला अधिकारियों ने एचएचओ अरुण और एएसआइ संदीप को लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया।
इस मामले में एसीपी देवेंद्र की अध्यक्षता में मोहाना थाना के एसएचओ मोहन सिंह, एसआइ जितेंद्र और साइबर सेल के एक सिपाही की एसआइटी बनाई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआइटी ने एसएचओ अरुण कुमार, एएसआइ संदीप, सिटी थाने के हवलदार बसाऊ और सिपाही दुष्यंत पर केस दर्ज कराया है। घी की खेप से लिए गए दोनों सैंपल अनसेफ मिले हैं।
जांच में सातों सैंपल फेल मिले
नवंबर में सिटी थाना पुलिस ने जींद से लाई गई देसी घी की एक अन्य खेप पकड़ी थी। इसमें करीब 200 किलो घी को सोनीपत लाया जा रहा था। पुलिस ने उस समय भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीरेंद्र यादव को मौके पर बुलाकर सर्विलांस सैंपलिंग के तहत सात सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। अब उनकी भी रिपोर्ट आ गई है। जांच में सातों सैंपल फेल मिले हैं। अब खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीरेंद्र यादव ने सिटी थाना पुलिस को जब्त कर थाने में रखे गई घी उस खेप से लीगल सैंपल उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है।
सैंपल अनसेफ मिलने पर छह महीने की सजा
जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीरेंद्र यादव ने बताया कि सैंपल अनसेफ मिलने पर छह महीने तक की सजा का प्रविधान है। इसके लिए अब विभाग अदालत में केस दायर करेगा। इसके बाद इसमेंं सजा का फैसला होगा। वहीं सैंपल फेल होने पर पांच लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके लिए एडीसी की कोर्ट में केस दायर किया जाता है। सैंपल फेल मिलने पर अब लीगल सैंपल लिए जाएंगे। उनकी रिपोर्ट आने के बाद केस दायर किया जाएगा।
मंगलवार को जारी रही पुलिस की चुप्पी
नकली देसी घी के इस प्रकरण में दो पुलिस अधिकारियों के निलंबन व चार पर केस दर्ज होने के बाद मंगलवार को पुलिस की चुप्पी जारी रही। पुलिस के बड़े अधिकारियों को फोन किए गए, लेकिन मामला पुलिस अधिकारियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा। पुलिस का कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत के खरखौदा अस्पताल में खुलेगी ब्लड स्टोरेज यूनिट, गर्भवती महिलाओं सहित हजारों मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत |
|