search

IIT Patna में बीटेक के 54 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट, दो छात्रों को 1.17 करोड़ का पैकेज

cy520520 Yesterday 19:27 views 703
  



जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना में 2025-26 प्लेसमेंट सीजन का पहला चरण पूरा हो गया। इस चरण में 90 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 319 विद्यार्थियों को जाब ऑफर मिला। पिछले चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों 400 से अधिक जाब ऑफर मिल रहा है।

वर्ष 2024-25 के प्लेसमेंट में 225 कंपनियों ने भाग लिया था और कुल 582 ऑफर दिए गए थे। इस बार दो विद्यार्थी को 1.17 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिला है। वहीं, चार विद्यार्थियों को जापान में इंटरनेशनल प्लेसमेंट मिला है।

आईआईटी, पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि 2025-26 सत्र के लिए अभी प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है। अब तक बीटेक बैच के 54.34 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। बीटेक 2026 बैच का औसत पैकेज 25.82 लाख रुपए सालाना है, जो पिछले साल से 17.66 से अधिक हैं।

एमटेक 2026 बैच का औसत पैकेज 16.20 लाख रुपए सालाना, जो 7.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हैं। कंप्यूटर साइंस (सीएसई) विभाग का औसत पैकेज सबसे ज्यादा रहा।

संसथान के डीन प्रशासन प्रो. एके ठाकुर कहा कि गूगल, माइक्रोसाफ्ट, सैमसंग, एनवीडिया, रिलायंस, बीपीसीएल, बीईएल, एलएंडटी, गोल्डमैन सैक्स, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों ने विद्यार्थियों को नौकरी दी है। गूगल ने 19 प्री-प्लेसमेंट ऑफर, एचसीएल टेक ने 27 फुल टाइम ऑफर, बीपीसीएल ने 18 ऑफर और बीईएल ने 10 ऑफर अबतक दिया हैं।

छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, एआइ इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, कंसल्टेंट, वैज्ञानिक और ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी जैसे पदों पर नौकरी मिली है। इंटर्नशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले 84 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला।

मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और आटोमोबाइल सेक्टर में इस बार सरकारी कंपनियों (पीएसयू) और कोर सेक्टर की भर्तियां बढ़ी हैं। प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी 2026 के मध्य से शुरू होगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147369

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com