search

देवरिया में बिजली व्यवस्था होगी मजबूत, 33 केवी लाइन बिछाने का कार्य शुरू

Chikheang Yesterday 19:27 views 1027
  

33 केवी लाइन बिछाने का कार्य शुरू।



संवाद सूत्र, सलेमपुर। उपनगर मझौली को अब सीधे 33 केवी लाइन से विद्युत आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए विद्युत विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लाइन बिछाने का कार्य शुरू करा दिया है। मंगलवार को वी-क्रास क्लैंप लगाने सहित अन्य प्रारंभिक कार्य किए गए।

इस दौरान सुगही वार्ड और तहसील फीडर की आपूर्ति लगभग पांच घंटे बाधित रही। अवर अभियंता उमेश चंद ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे समय रहते अपने आवश्यक कार्य निपटा लें।

विद्युत वितरण केंद्र सलेमपुर पर आने वाली 33 केवी लाइन से अब तक दो सब स्टेशनों-सलेमपुर वितरण केंद्र और मझौली उपनगर को आपूर्ति की जाती थी। विभाग ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए 33 केवी लाइन को सीधे मझौली सबस्टेशन तक ले जाने का निर्णय लिया है।

इससे मझौली क्षेत्र को अलग फीडर मिलने के बाद आपूर्ति अधिक स्थिर और सुचारु होगी। अवर अभियंता उमेश चंद ने बताया कि सलेमपुर वितरण केंद्र से लगभग 250 मीटर तक लाइन अंडरग्राउंड जाएगी। इसके बाद जमुआ गांव सहित अन्य क्षेत्रों में पोल के माध्यम से 33 केवी तार बिछाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले एक ही 33 केवी लाइन से दो सबस्टेशनों को आपूर्ति होने के कारण गर्मी के मौसम में मझौली क्षेत्र में समस्या आने पर दोनों सबस्टेशनों की बिजली प्रभावित हो जाती थी। अब मझौली सबस्टेशन के लिए अलग 33 केवी लाइन होने से इस समस्या से निजात मिलेगी।

विभाग के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और ठेकेदार द्वारा कार्य तेजी से कराया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद मझौली उपनगर के उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: chukchansi casino Next threads: casino bonuses in malaysia
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151467

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com