search

Jodhpur Accident: जोधपुर में दर्दनाक हादसा, कार ड्राइविंग सीख रहे मामा-भांजे की लापरवाही से महिला की कुचलकर मौत, वीडियो वायरल

deltin33 2 hour(s) ago views 418
Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार ड्राइविंग सीख रहे मामा-भांजे ने एक महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। 10 जनवरी की रात हुई इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद महिला के साथ हुए एक्सीडेंट को देखते ही रोगटे खड़े कर दे रही है।  



न्यूज 18 के मुताबिक, सूरिया थाना क्षेत्र की वीर दुर्गादास कॉलोनी में 10 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें 62 वर्षीय भंवरी देवी घायल हो गईं। बाद में इलाज के दौरान उनकी दुखद मौत हो गई।



हादसे का पूरा घटनाक्रम अब CCTV कैमरे में कैद होकर सामने आया। मृतका के बेटे ने देवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। राजस्थान पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त कुछ लोग कार में शराब पीए हुए थे। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी मंगलवार को सामने आया तब इस मामले का खुलासा हुआ।





हादसे के वक्त महिला खड़ी थी। वह एक किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी। यह घटना वीर दुर्गादास कॉलोनी गली नंबर 6 की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। देवनगर पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।  





वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार हुंडई कार पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारती है। फिर उसके बाद सड़क किनारे किराने की दुकान से सामान लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को चपेट में लेते हुए आगे बढ़ जाती है। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/budget-2026-where-did-the-word-budget-come-from-name-coined-as-joke-union-budget-history-interesting-facts-nirmala-sitharaman-article-2339262.html]Budget 2026: कहां से आया ये शब्द \“बजट\“, मजाक-मजाक में पड़ गया नाम! बड़ी मजेदार है पूरी कहानी
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 6:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/army-chief-general-upendra-dwivedi-said-around-140-terrorists-active-in-hinterland-article-2339180.html]\“सीमा पार 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप एक्टिव, हरकत हुई तो...\“ सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 5:33 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-elections-last-day-of-campaigning-for-the-bmc-elections-the-fate-of-1700-candidates-for-227-seats-hangs-in-the-balance-article-2339149.html]BMC elections : BMC चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, BJP पर आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 5:01 PM



हादसे के बाद गली में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के भतीजे करण शर्मा ने देव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि कार नरेंद्र प्रजापत चला रहा था। जबकि उसके साथ उसका भांजा भी मौजूद था। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मामा-भांजे लर्निंग ड्राइविंग कर रहे थे।





  



ये भी पढ़ें- Iran Protests: आजादी की मांग पर नरसंहार! ईरान में 12,000 प्रदर्शनकारियों की हत्या? तेहरान ने आतंकवादियों को ठहराया दोषी, नई रिपोर्ट से हड़कंप









कार चालक नरेंद्र प्रजापत वीर दुर्गादास कॉलोनी का निवासी है। वह हादसे के बाद मौके से भागकर अपने घर चला गया। मृतका के बेटे महेंद्र ने \“लोकल 18\“ को बताया कि वह हैदराबाद में काम करता है। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला है। उसके माता-पिता जोधपुर में ही रहते हैं। यह मामला जोधपुर समेत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।







जोधपुर -कार ड्राइविंग सीख रहे मामा भांजे ने एक महिला पर चढ़ाई गाड़ी, महिला भंवरी देवी सुथार की हुई मौत, महिला खड़ी थी किराने की दुकान पर सामान लेने, वीर दुर्गादास कॉलोनी गली नंबर 6 की बताई जा रही है घटना, देव नगर थाने में किया गया मामला दर्ज, 10 जनवरी को हुआ था यह घटनाक्रम, पूरा… pic.twitter.com/sVkyrFIiti — Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) January 13, 2026
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461069

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com