LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 630
संवाद सूत्र, शिवली (कानपुर देहात)। मलिकपुर गांव में किसान की पीट पीटकर की गई हत्या के मामले में दंपती समेत छह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की निशानदेही पर डंडे बरामद किए गए हैं जिनसे हमला किया गया था।
मलिकपुर गांव निवासी 55 वर्षीय किसान देवकीनंदन पासवान शिवली कल्याणपुर मार्ग पर स्थित सुरभि एजूकेशन सेंटर में चौकीदार थे। स्वजन के मुताबिक उनका करीब डेढ़ लाख रुपये वेतन एजुकेशन सेंटर के मालिक ने नहीं दिया और उनकी जगह पर गांव के ही गोविंद सिंह को चौकीदार के पद पर रख लिया गया था। इसे लेकर देवकीनंदन तथा गोविंद सिंह के बीच कई बार विवाद हो चुका था। देवकीनंदन पासवान एजुकेशन सेंटर के सामने ही ग्राम समाज की भूमि पर झोपड़ी डालकर पिछले 10 वर्षों से रह रहा था तथा गांव के कृष्ण कुमार शुक्ला तथा इसके भाई राकेश कुमार शुक्ला के खेत बंटाई पर लेकर रण पोषण करते थे।
रविवार देर शाम मामूली विवाद को लेकर देवकीनंदन की पत्नी ममता तथा गोविंद सिंह की पत्नी संगम के बीच कहासुनी होने के साथ ही मारपीट हो गई थी। इसे लेकर गोविंद सिंह की पत्नी संगम ने नई बस्ती मिर्जापुर थाना कल्याणपुर कानपुर नगर में रह रहे अपने भाई आकाश और छोटू, विजय सिंह उर्फ गोरे को फोन करके घटना के बाबत जानकारी दी। इस पर आकाश सिंह अपने साथी ग्राम गंगरौली थाना गजनेर हाल पता बारा सिरोही थाना कल्याणपुर कानपुर नगर निवासी अमन, ग्राम अठावल थाना ललौजी जिला फतेहपुर हाल पता सनिगवां थाना चकेरी कानपुर नगर निवासी अनूप सिंह के साथ बाइकों से मलिकपुर गांव आ गए।
गोविंद सिंह व उसकी पत्नी संगम के साथ मिलकर देवकीनंदन पासवान की झोपड़ी पर धावा बोल, देवकीनंदन उसकी पत्नी ममता, पुत्री गोमती, खुशबू बेटू तथा पुत्र सूरज को मारपीट कर घायल कर दिया था। कानपुर में उपचार के दौरान देवकीनंदन की मौत हो गई थी। पहले से दर्ज मारपीट के मुकदमे में हत्या की धारा तरमीम कर दी गई थी।
घटना में फरार चल रहे गोविंद सिंह व उसकी पत्नी संगम ,गोविंद सिंह के साले आकाश उर्फ छोटू, विजय सिंह उर्फ गोरे तथा उनके साथी अमन व अनूप सिंह को पुलिस ने राम गंगा नहर पुल मैथा के पास छापा मार कर मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर आला कत्ल डंडे बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। |
|