search

जब रात भर एक लाश के साथ सोते रहे Piyush Mishra, दिमाग घुमा देगा ये अजीब किस्सा

LHC0088 Yesterday 16:56 views 379
  

जब रात भर लाश के साथ सोते रह गए पीयूष मिश्रा



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन प्लेबैक सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। पीयूष ने कई मशहूर फिल्मों के गानों को अपनी आवाज भी दी है। भले ही उन्हें अब तक कोई लीड रोल न मिला हो, लेकिन एक्टर ने साइड रोल से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना अच्छा नाम बनाया है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर को बहुत कुछ झेलना पड़ा। एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। एक्टर ने बताया कि उन्हें पूरी रात एक लाश के साथ सोना पड़ा था।
नशे में थे एक्टर

एक इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा ने बताया, \“एक समय था जब मुझे शराब पीने की लत लग गई थी। एक्टर ने बताया कि उस समय उनकी हालत किसी शराबी से कम नहीं थी। एक्टर ने आगे बताया- वह ऐसा दौर था जब मैं हर तरह की शराब पीता था। एक बार मैंने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि मुझे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। शराब पीकर घर लौटने पर हमारी मकान मालिक से बहस हो गई। इस वजह से मकान मालिक ने हमें सुबह तक घर खाली करने के लिए कह दिया।

  

यह भी पढ़ें- 62 साल के एक्टर के साथ बचपन में हुआ था सेक्शुअल असॉल्ट, जिंदगी के सबसे बड़े पछतावे का किया खुलासा
फुटपाथ पर सोए थे पीयूष मिश्रा

पीयूष मिश्रा ने आगे बताया कि जब रहने के लिए कोई जगह नहीं बची, तो वह दादर पहुंचे। उन्होंने बताया- तब मैं दादर पहुंचा। दादर में एक रेलवे ट्रैक था और उसके बगल में एक फुटपाथ था। फुटपाथ पर सोने के लिए 10 रुपये लगते थे। वहां सभी को हाथ में पैसे लेकर सोना पड़ता था। हर दिन एक आदमी वहां आता था और पैसे वसूलने के लिए सबको लात मारता था।

  
रात भर लाश के साथ सोए एक्टर

पीयूष मिश्रा ने बताया कि जब वह फुटपाथ पर सोने गए तो वहां एक आदमी सो रहा था। पीयूष इतने नशे में थे कि उन्होंने कुछ नहीं देखा और वे उसी आदमी के साथ उसी की चादर ओढ़कर सो गए। रात भर वे फुटपाथ पर ऐसे ही सोते रहे। जब सुबह पीयूष की नींद खुली तो वे वहां का मंजर देखकर हैरान रह गए, उन्हें एहसास हुआ कि जिसके साथ वे रात भर सोए रहे वह तो मर चुका है। पीयूष कहते हैं कि उस घटना से मैं हैरान रह गया था। हालांकि इस घटना को सुनने वाला कोई भी इंसान हैरान ही होगा।

यह भी पढ़ें- Salman Khan नहीं थे \“मैंने प्यार किया\“ के लिए पहली पसंद, \“गैंग्स ऑफ वासेपुर\“ के इस एक्टर को ऑफर हुई थी फिल्म
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149545

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com