search

छिंदवाड़ा : नशे में धुत बोलेरो चालक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे डीएसपी व एएसआई, सीट बेल्ट बना सुरक्षा कवच

deltin33 Yesterday 15:57 views 282
  

टक्कर से बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, क्रेन से हटाना पड़ा।  



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना क्षेत्र में कुलबेहर नदी के पुल पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रहे पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन किया, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो चालक शाहपुरा निवासी है और वह शराब के नशे में धुत था। बताया जा रहा है कि चालक स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद लौट रहा था। पुल पर तेज गति के कारण वाहन से उसका नियंत्रण हट गया और बोलेरो सीधे पुलिस की गाड़ी से जा भिड़ी।
सीट बेल्ट और एयरबैग ने बचाई जान

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस वाहन में डीएसपी ललित बैरागी और एएसआई सवार थे। दोनों अधिकारियों ने सीट बेल्ट पहन रखे थी, वहीं वाहन के एयरबैग भी सक्रिय हो गए। इसी वजह से वे गंभीर चोटों से बच गए। बोलेरो चालक को भी मामूली चोटें आई हैं, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

  
इलाके में आक्रोश, ड्रिंक एंड ड्राइव पर सवाल

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो चालक बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने की जिम्मेदारी निभाता है, उसका नशे में वाहन चलाना बेहद खतरनाक है। यदि यह हादसा बच्चों के साथ होता, तो परिणाम बेहद भयावह हो सकते थे।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सीट बेल्ट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन रक्षक सुरक्षा उपाय है। साथ ही, ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ सख्ती की जरूरत को भी उजागर करती है।

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई कांड में दूसरी मौत, 75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, साजिश की आशंका गहराई

पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को पुल से हटाकर यातायात सुचारू कराया। आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब और कड़ा अभियान चलाया जाएगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461188

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com