search

Mana Shankara Vara Prasad Garu Box Office: चिरंजीवी की फिल्म ने बजाई धुरंधर की बैंड, पहले दिन तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

deltin33 1 hour(s) ago views 1034
  

चिरंजीवी की फिल्म ने किया कमाल (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mana Shankara Vara Prasad Garu Box Office Collection Day 1: मना शंकरा वारा प्रसाद गारू साउथ फिल्म है, जिसे हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी स्टारर इस मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।  

ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मामले में चिरंजीवी की मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की धुरंधर को पछाड़ दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार किया है।  
मना शंकरा वारा प्रसाद गारू की धांसू ओपनिंग

सोमवार 12 जनवरी को मना शंकरा वारा प्रसाद गारू को थिएटर्स में रिलीज किया गया। 70 वर्षीय चिरंजीवी के फैंस उनकी इस लेटेस्ट रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से मना शंकरा वारा प्रसाद गारू को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चिरंजीवी की मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने रिलीज के पहले दिन 28.50 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि संडे के पेड प्रीमियर को मिला दिया जाए तो कमाई का आंकड़ा 37 करोड़ के पार पहुंच जाता है।  

  

यह भी पढ़ें- Dhurandhar बन चुका है बॉक्स ऑफिस पर भूखा शेर, 1300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती फिल्म का कौन है अगला शिकार?

इस आधार पर मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने धुरंधर को ओपनिंग डे कलेक्शन में मात दे दी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार धुरंधर ने 5 दिसंबर को रिलीज के पहले दिन 28 करोड़ का कारोबार किया था। इस हिसाब से साउथ की इस नई फिल्म ने हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी को पछाड़ दिया है।

  

कुल मिलाकर कहा जाए जो काम नंदमुरी बालाकृष्ण की अखंडा 2 और कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी सहित कई मूवीज नहीं कर पाईं वह चिरंजीवी की लेटेस्ट फिल्म मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने पहले ही दिन कर दिया है।  
चिरंजीवी की फिल्म दिखाएगी कमाल

जिस हिसाब की ओपनिंग मना शंकरा वारा प्रसाद गारू को मिली है, उससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये साउथ फिल्म कमाई के मामले में धूम मचाती हुई नजर आ सकती है।  

यह भी पढ़ें- Chiranjeevi के फैन की थिएटर में हुई मौत, Mana Shankara Vara Prasad Garu को देखते वक्त आया हार्ट अटैक?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460895

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com