LHC0088 • Yesterday 12:26 • views 757
सात व नौ फरवरी को बजट पर बहस होगी और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला छह फरवरी 2026 को प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश की पहली विधानसभा का यह दूसरा बजट सत्र है। अक्टूबर 2024 में अस्तित्व में गठित प्रदेश विधानसभा के अभी तक चार सत्र हो चुके हैं और दो फरवरी 2026 को शुरु हो रहा बजट सत्र इसका पांचवा सत्र होगा।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमरअब्दुल्ला के पास वित्तीय मामलों का कार्यभार है। वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट भी उन्होंने ही पेश किया था। आगामी सत्र दो चरणों में होगा। पहला सत्र दो फरवरी 2026 को उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु होगा और 19 फरवरी 2026 तक चलेगा।
इस दौरान आठ फरवरी, 14 व 15 फरवरी केा अवकाश रहेगा जबकि तीन व चार फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यावाद प्रस्ताव चर्चा होगी जबकि पांच फरवरी को मुख्यमंत्री इस चर्चा पर सरकार पक्ष रखते हुए सदन को जवाब देंगे। छह फरवरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रदेश का वार्षिक बजट पेश करेंगे और सात व नौ फरवरी को बजट पर बहस होगी और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
इसके बाद 11 फरवरी से 19 फरवरी तक विभिन्न विभागोें के अनुदान मांग पर चर्चा होगी इसके साथ ही सत्र का पहला चरण समाप्त हो जाएगा। सात दिन के अवकाश के बाद दूसरा चरण 27 मार्च को शुरु होगा जो चार अप्रैल 2026 तक जारी रहेगा। इस दौरान 29 मार्च व तीन अप्रैल को अवकाश रहेगा।
दूसरे चरण की शुरुआत विनियोग बिल पर चर्चा केसाथ होगी और 28 मार्च को सरकारी कामकाज होगा। 30 मार्च को निजि बिलों पर और 31 मार्च केा निजि प्रस्तावों पर चर्चा होगी। पहली अप्रैल व दो अप्रैल को निजि बिल और प्रस्तावों पर कार्यवाही होगी और चार अप्रैल को सरकारी काम को पूरा किया जाएगा। |
|