ICE एजेंट की गोली से महिला की मौत। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनियापोलिस में महिला की मौत के बाद से हंगामा खड़ा हो गया है। आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के एजेंट्स ने कार न रोकने पर महिला के सिर में गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका में कई जगहों पर ट्रंप और ICE एजेंट्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, अब घटना से जुड़ा नया वीडियो सामने आया है।
अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो जारी करते हुए ICE एजेंट्स की तरफ से सफाई पेश की है। उनका कहना है कि महिला ने अपनी कार से रास्ता ब्लॉक कर दिया था, जिसके कारण कई कारों को निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था। ऐसे में जब ICE एजेंट ने महिला की कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जो उसने गाड़ी भगानी चाही और ICE एजेंट ने गोली चला दी।
3 मिनट का वीडियो
DHS की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काली रंग की SUV सड़क के बीच में खड़ी है, रेने गुड नामक महिला बैठी है। रेने लगातार कार का हॉर्न बजाते हुए दिखाई दे रही है। 1 मिनट बाद रेने कार को थोड़ा पीछे खींचते हुए रास्ता देती है।
हालांकि, इस वीडियो में ये साफ नहीं है कि घटना के दौरान रेने गुड कहां पर थी। वीडियो के आखिर में ICE एजेंट्स का ट्रक गुड की कार के पास आकर रुकता है और इस दौरान 2 अधिकारी नीचे उतरते हैं।
Let’s check the tape.
For more than 3 minutes the anti-ICE agitator impeded a law enforcement operation with her vehicle. https://t.co/o2Lb0SQIvS pic.twitter.com/CQ2nxP6UHE— Homeland Security (@DHSgov) January 11, 2026
गोली लगने से हुई थी महिला की मौत
इससे पहले सामने आए वीडियो में ICE एजेंट को गुड पर गोली चलाते हुए देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। ICE का कहना है कि उनके एजेंट ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। हालांकि, कई लोग इसे लापरवाही करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ईरान से क्या-क्या खरीदता और बेचता है भारत? जानिए ट्रंप के 25% एक्स्ट्रा टैरिफ का कितना होगा असर |
|