फायर अलार्म बजने से अलर्ट हुए अधिकारी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के डाकबंगला रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक बैंक का फायर अलार्म बजने लगा। अलार्म की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और बैंक में आग लगने की आशंका फैल गई।
एहतियातन स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई। साथ ही मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई।
स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस को दी गई सूचना
बैंक में अलार्म बजते ही आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने बैंक परिसर की ओर दौड़ लगा दी। आग लगने की आशंका को देखते हुए लोगों ने किसी भी बड़े हादसे से बचने के लिए त्वरित कदम उठाया। इसी क्रम में नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
बैंक प्रबंधन को दी गई जानकारी
पीएनबी शाखा जिस भवन में संचालित हो रही है, उसके मालिक ने फायर अलार्म बजने की सूचना तत्काल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मचारियों को मोबाइल फोन पर दी। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
पुलिस की मौजूदगी में खुला बैंक
नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में शाखा प्रबंधक अमित कुमार वर्मा ने बैंक का ताला खुलवाया। इसके बाद पुलिस और बैंक कर्मियों ने बैंक के सर्वर रूम, वायरिंग सिस्टम और अन्य संवेदनशील हिस्सों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान कहीं भी आग लगने या शॉर्ट सर्किट के कोई निशान नहीं मिले।
धुआं बना अलार्म बजने की वजह
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बैंक के बगल में कोई व्यक्ति टायर जला रहा था। टायर से उठने वाला धुआं एग्जॉस्ट फैन के माध्यम से बैंक के भीतर प्रवेश कर गया। धुएं की वजह से स्मोक सेंसर सक्रिय हो गया और फायर अलार्म बजने लगा। इस कारण पूरे इलाके में आग की अफवाह फैल गई।
बैंक व पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस
मामले की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस, बैंक प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। पुलिस ने आसपास आग या धुआं करने वालों को सतर्क रहने की हिदायत दी, ताकि भविष्य में इस तरह की अफरातफरी की स्थिति न बने। |
|