search

SBI ने एटीएम से कैश निकालना कर दिया महंगा, बढ़ा दिए चार्ज; चेक करें फ्री लिमिट के बाद कितना लगेगा शुल्क

LHC0088 9 hour(s) ago views 929
  

SBI ने एटीएम से कैश निकालने पर कुछ ट्रांजैक्शन के चार्ज बढ़ाए



नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ATM और ऑटोमेटेड डिपॉजिट-कम-विड्रॉल मशीन (ADWM) के जरिए होने वाली ट्रांजैक्शन को लेकर एक बड़ा एलान किया है। बैंक ने इन एटीएम और एडीडब्लूएम के ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया है। एसबीआई ने उन कस्टमर्स के लिए चार्ज बढ़ा दिया है, जो फ्री लिमिट के बाद दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि ये नए चार्ज 1 दिसंबर 2025 से लागू हो गए हैं, जो पिछले साल फरवरी के बाद बैंक की तरफ से की गयी पहली ऐसी बढ़ोतरी है।
एसबीआई ने कितने बढ़ाए चार्ज?

एसबीआई कस्टमर्स को अब दूसरे बैंकों के ATM से फ्री ट्रांजैक्शन पूरी करने के बाद हर कैश विड्रॉल पर 23 रुपये और इस पर GST देना होगा। पहले ये शुल्क 21 रुपये + GST था
यदि बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन किए जाएं, तो उसके लिए फीस 11 रुपये + GST कर दी गई है, जो पहले 10 रुपये + GST थी
ये है पूरा शुल्क चार्ट
खाते का प्रकारडिटेलपुराना शुल्कनया शुल्क
बचत खातामासिक फ्री ट्रांजैक्शन5 फ्री (सभी सेंटर)कोई बदलाव नहीं
बचत खाताफ्री लिमिट के बाद कैश विदड्रॉल₹21 + GST₹23 + GST
बचत खाताफ्री लिमिट के बाद नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन₹10 + GST₹11 + GST
वेतन पैकेज बचत खातेमासिक फ्री ट्रांजैक्शनअनलिमिटेड 10 फ्री (सभी सेंटर)
वेतन पैकेज बचत खातेफ्री लिमिट के बाद कैश विदड्रॉलशून्य₹23 + GST
वेतन पैकेज बचत खातेफ्री लिमिट के बाद नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शनशून्य₹11 + GST
चालू खातेमासिक फ्री ट्रांजैक्शनशून्यकोई बदलाव नहीं
चालू खातेकैश विदड्रॉल (हर ट्रांजैक्शन)₹21 + GST₹23 + GST
चालू खातेनॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (हर ट्रांजैक्शन)₹10 + GST₹11 + GST
नोटसैलरी पैकेज का रीइम्बर्समेंट करंट अकाउंटमुफ्तमुफ्त

इन अकाउंट और ट्रांजैक्शन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

  • बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट
  • SBI ATM का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा, क्योंकि मौजूदा नियमों के अनुसार SBI ATM पर ट्रांजैक्शन फ्री हैं
  • SBI ATM पर कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा अनलिमिटेड और फ्री रहेगी
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अकाउंट को भी नए चार्ज से बाहर रखा गया है

इस बात का रखें ध्यान

नए बदलाव उन सेविंग्स और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर लागू होंगे, जो नॉन-SBI ATM का इस्तेमाल फ्री ट्रांजैक्शन पूरा होने पर करते हैं। मगर SBI ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए हर महीने मिलने वाले फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया।
ग्राहक सभी जगह नॉन-SBI ATM पर हर महीने पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जिसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं।

  

ये भी पढ़ें - ईरान में कितना है सोने और चांदी का दाम? भारत से सस्ता या महंगा; जान लीजिए
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149444

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com