LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 921
दिलीप शर्मा, लखनऊ। फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की कोशिशाें के बीच राज्य के कई जिले दूसरों के लिए उदाहरण बन रहे हैं। चना, मसूर और सरसों में कई जिलों ने अलग-अलग फसलों की उत्पादकता के मामले में देश के सबसे अग्रणी राज्यों के औसत को पीछे छोड़ दिया है। मैनपुरी में चना की उत्पादकता, गाजीपुर में मसूर की उत्पादकता और मथुरा में सरसों की उत्पादकता सबसे अधिक है।
वहीं, फर्रुखाबाद में गेहूं की उत्पादकता देेेश में सर्वाधिक औसत उत्पादकता वाले राज्य पंजाब के बराबर है। कृषि विभाग इन जिलों में अपनाई जा रही कृषि पद्धतियों की रिपोर्ट तैयार करा रहा है और अन्य जिलों को भी उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
प्रदेश में वर्तमान में गेहूं की औसत उत्पादकता 41.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, चना की 15.01 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, मसूर की 11.21 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और सरसों की औसत उत्पादकता 15.42 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। ये सभी आंकड़े राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं। देश स्तर पर तुलना करें तो गेहूं में पंजाब, चना में गुजरात, मसूर में राजस्थान और सरसों में हरियाणा अग्रणी राज्य माने जाते हैं, लेकिन मैनपुरी में चना की औसत उत्पादकता 25.26 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जो गुजरात से भी अधिक है।
आजमाए जा रहे खरपतवार नियंत्रण के उपाय
इसके पीछे प्रमुख कारण उन्नत किस्मों का उपयोग, समय पर बोआई और फसल चक्र का सही पालन मुख्य कारण माना जा रहा है। गाजीपुर में मसूर की औसत उत्पादकता 17.36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गई है, जो राजस्थान से अधिक है। यहां किसान प्रमाणित बीजों के साथ बीज उपचार को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। खरपतवार नियंत्रण सहित अन्य उपाय भी आजमाए जा रहे हैं।
सरसों उत्पादन में मथुरा की औसत उत्पादकता 22.41 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। यहां समय से बोआई, सल्फर और सूक्ष्म पोषक तत्वों का संतुलित प्रयोग और मधुमक्खी पालन जैसी सहायक गतिविधियां हो रही हैं। वहीं फर्रुखाबाद में गेहूं की औसत उत्पादकता 51.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, यहां उन्नत किस्मों के साथ समय पर कतार में बोआई और संतुलित उर्वरक प्रबंधन अपनाया जा रहा है।
कृषि निदेशक डा. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इन जिलों में अपनाए जा रहे उपाय, अन्य जिलों में भी लागू कराए जा रहे हैं। सभी जगह उत्पादकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सीजन में पूरे प्रदेश में पिछले सीजन के मुकाबले हर फसल की उत्पादकता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
औसत उत्पादकता के आंकड़े (क्विंटल प्रति हेक्टेयर)
फसल राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश
गेहूं
35.87
41.16
चना
11.80
15.01
मसूर
10.38
11.21
सरसों
14.61
15.42
औसत उत्पादकता में अव्वल राज्य और यूपी के जिले (क्विंटल प्रति हेक्टेयर)
फसल राज्य (उत्पादकता) जिला (उत्पादकता)
गेहूं
पंजाब (51.16)
फर्रुखाबाद (51.16)
चना
गुजरात (17.41)
मैनपुरी (25.26)
मसूर
राजस्थान (14.34)
गाजीपुर (17.36)
सरसों
हरियाणा (19.47)
मथुरा (22.41)
|
|