LHC0088 • The day before yesterday 01:56 • views 681
सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज में फार्म जांचते बीएलओ। जागरण
अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का एसआइआर कार्य किया जा रहा है। पहला चरण पूरा होने के बाद मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया है। इसमें बीएलओ द्वारा की गई कई प्रकार की लापरवाही सामने आ रही है।
मतदाता सूची में किसी मतदाता का पता बदल दिया गया है तो किसी मतदाता की उम्र बदल दी गई, इतना ही नहीं कुछ मतदाताओं का नाम फार्म भरने के बाद भी काट दिया गया। पेश है बीएलओ द्वारा की गई लापरवाही को उजागर करती एक रिपोर्ट
केस स्टडी एक
राजनगर में रहने वाले सौरभ ने बताया कि उनके पिता एसके गर्ग की उम्र 75 साल है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होने के बाद जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि मतदाता सूची में उनके पिता की उम्र सौ साल लिख दी गई है।
उनका कहना है कि मतदाता पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, इस तरह की गलती से उनको बाद में परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता था। इस वजह से अब पिता की उम्र में संशोधन कर सही उम्र मतदाता सूची में अपडेट करने के लिए उनको फार्म भरकर जमा करना होगा।
केस स्टडी दो
सदरपुर में रहने वाले सतवीर की उम्र 75 साल है। उनका नाम मतदाता सूची में पहले से शामिल था। एसआइआर के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र भरकर जमा किया। अब मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया तो उसमें से सतवीर का नाम काट दिया गया। जबकि उनके पास बीएलओ द्वारा दिए गए गणना प्रपत्र की दूसरी प्रति उपलब्ध है, उन्होंने इसकी शिकायत भी की है।
केस स्टडी तीन
क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित स्काई टेक मेरियन रेजीडेंसी फेस- दो में रहने वाले अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी सोसायटी में रहने वाले कई लोगों के पते में बदलाव कर दिया गया है। उनका पता स्काई टेक मेरियन रेजीडेंसी फेस- दो सोसायटी की जगह राहुल विहार कर दिया गया है। ऐसे में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इस मामले की शिकायत की गई है।
मतदाता सूची के ड्राफ्ट में जो त्रुटियां हैं, उनमें शिकायत के आधार पर सुधार कराया जा रहा है। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है, उनको फार्म संख्या छह भरने के लिए कहा गया है। इसी तरह नाम और पते में संशोधन के लिए भी फार्म भरकर मतदाता जमा कर सकते हैं।
-
- सौरभ भट्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी |
|