Chikheang • The day before yesterday 01:56 • views 969
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। माघ मेला और मकर संक्रांति स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए रोडवेज विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं।
प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती है, जिससे यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ जाता है। इस को ध्यान में रखते हुए इस बार यात्रियों की सुविधा, सुरक्षित आवागमन और समय पर संगम पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग ने मंगलवार की रात 12 बजे से बसों का संचालन प्रारंभ कर देगा।
रोडवेज विभाग ने पहले से ही 80 बसों के संचालन की योजना तैयार कर ली है और इन बसों का 24 घंटा लगातार संचालन किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सुगमता के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
माघ मेला के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति को लेकर रोडवेज विभाग ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और आवागमन की जरूरतों को देखते हुए विभाग ने 13 जनवरी की रात 12 बजे से माघ मेला के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत कुल 80 बसें संचालित की जाएंगी, जो जिले और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं को सीधे संगम तक पहुंचाएंगी। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी भारी भीड़ का अनुमान लगाया गया है।
इसी को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन 24 घंटे किया जाएगा, ताकि दिन-रात किसी भी समय श्रद्धालु यात्रा कर सकें। बसों के फेरे बढ़ाने के साथ ही चालकों और परिचालकों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों के साथ शालीन व्यवहार करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
माघ मेला के मकर संक्रांति पर्व पर प्रति वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है। श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत न हो इसके लिए 80 बसों का संचालन मंगलवार की रात 12 बजे से किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए इन बसों को 24 घंटा लगातार संचालन किया जाएगा।
- सत्य प्रकाश सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक |
|