पुलिस ने सोमवार को बताया कि राजस्थान के बीकानेर जिले में एक 12वीं कक्षा की छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर चलती कार के अंदर सामूहिक बलात्कार किया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना 6 जनवरी को नापासर इलाके में हुई थी, लेकिन लड़की के परिवार की शिकायत के बाद 11 जनवरी को ही मामला दर्ज किया गया।
शिकायत के अनुसार, लड़की 6 जनवरी की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। दो युवकों ने उसे रास्ते में रोककर कार में अगवा कर लिया और भाग गए। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने कथित तौर पर कई घंटों तक गाड़ी चलाई और चलती गाड़ी के अंदर बारी-बारी से लड़की को धमकाया और उसका रेप किया।
बाद में, जब कार पास के एक गांव में पहुंची, तो स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने गाड़ी रोक ली।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/e-cigarette-row-action-will-be-taken-against-those-who-smoke-cigarettes-in-parliament-speaker-om-birla-warns-tmc-mps-article-2337585.html]E-Cigarette Row: \“संसद में ई-सिगरेट पीने वालों पर होगी कार्रवाई\“; स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को दी चेतावनी अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 4:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/supreme-court-issues-notice-to-centre-election-commission-on-plea-against-lifetime-immunity-for-cec-ecs-article-2337662.html]सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया केंद्र सरकार को नोटिस, चुनाव आयुक्तों को \“आजीवन सुरक्षा\“ और नियुक्ति प्रक्रिया पर छिड़ी कानूनी जंग अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 4:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/lawrence-bishnoi-gang-two-gangsters-killed-in-gang-war-in-united-states-article-2337630.html]लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शूटर्स की हत्या...अमेरिका में हुआ गैंगवार, सामने आई ये बड़ी जानकारी अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 3:53 PM
पुलिस ने बताया कि लड़की को कार से बाहर निकालकर आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने लड़की के परिवार को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और उसे अपने घर ले गए।
गंगाशहर के सर्किल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नापासर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि लड़की की उम्र 18 साल से ज्यादा है, जबकि आरोपी की उम्र साफ नहीं है। उन्होंने कहा, “अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है,“ और बताया कि मामले की जांच जारी है। |
|