search

रेड लाइट पर थमी गाय, सवालों के कटघरे में इंसान: वायरल वीडियो ने सिखाया ट्रैफिक अनुशासन का सबक

cy520520 Yesterday 11:27 views 691
  

रेड लाइट पर थमी गाय



डिजिटल डेस्क, पटना। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटा-सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसका असर बड़ा है। वायरल वीडियो में एक गाय को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही सिग्नल रेड होता है, गाय बीच सड़क पर ही रुक जाती है और ग्रीन सिग्नल होने के बाद ही आगे बढ़ती है। यह दृश्य देखकर लोग हैरान भी हैं और आत्ममंथन करने को मजबूर भी।

वीडियो को देखने के बाद एक सवाल बार-बार उठ रहा है, क्या ट्रैफिक नियमों की समझ अब इंसानों से ज्यादा जानवरों में आ गई है?

आमतौर पर सड़कों पर नियम तोड़ते वाहन चालक, रेड लाइट जंप करते दोपहिया सवार और बिना हेलमेट दौड़ती बाइकें रोजमर्रा का दृश्य बन चुकी हैं।

वहीं दूसरी ओर, यह गाय बिना किसी डर, बिना किसी जल्दबाजी के सिग्नल का पालन करती नजर आती है।

इस वीडियो ने ट्रैफिक अनुशासन को लेकर समाज को आईना दिखाने का काम किया है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कोई लिख रहा है—\“कानून का डर नहीं, समझ होनी चाहिए\“, तो कोई कह रहा है—\“जानवर भी जानते हैं कब रुकना है, इंसान नहीं।\“ कई यूजर्स इसे व्यवस्था पर तंज मान रहे हैं तो कुछ इसे संस्कार और प्रकृति से जुड़ी सीख बता रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि जानवर पर्यावरण और संकेतों के प्रति स्वाभाविक रूप से संवेदनशील होते हैं। वे शोर, भीड़ और लाइट के बदलाव को जल्दी समझ लेते हैं।

लेकिन इंसान, जो खुद को सबसे बुद्धिमान प्राणी मानता है, अक्सर जल्दबाजी और लापरवाही में नियमों की अनदेखी कर देता है। नतीजा, हर साल हजारों सड़क हादसे, अनगिनत मौतें और घायल।

यह वीडियो केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है। यह हमें बताता है कि नियम किताबों के लिए नहीं, जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। जब एक बेजुबान जानवर सड़क पर अनुशासन दिखा सकता है, तो पढ़ा-लिखा इंसान क्यों नहीं?

फिलहाल यह वीडियो लोगों को मुस्कराने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर रहा है। शायद अब समय आ गया है कि ट्रैफिक नियमों को बोझ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी समझा जाए। वरना कल को यह कहना पड़ेगा कि सड़क पर समझदारी इंसानों से ज्यादा जानवरों में बची है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146869

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com