LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 345
मांगो को लेकर आंदोलन शुरू। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, जादूगोड़ा। यूसिल की नरवापहाड़ यूरेनियम के प्रभावित विस्थापितों ने कंपनी के वादाखिलाफी के विरोध में सोमवार को अहले सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।
यूसिल प्रबंधन से 2014 व 2023 में कंपनी के रैयत विस्थापितों के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी, मृतक यूसिलकर्मी के आश्रितों को नौकरी को लेकर हुए समझौते को लागू करने, कंपनी के बहाली में विस्थापित परिवार को प्रशिक्षण देकर कंपनी में बहाल करने की मांग किया जा रहा है। अहले सुबह से विस्थापित अपनी मांगो को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है।
पुरानी मांगों और समझौतों पर अड़ा विस्थापित समाज
कमेटी के महासचिव बुधरायकिस्कू ने आरोप लगाया कि यूसिल प्रबंधन वर्ष 2014 और 2023 में हुए समझौतों को लागू करने में टालमटोल कर रहा है। विस्थापितों की मुख्य मांगें निम्नलिखित हैं:
- पीढ़ी दर पीढ़ी नियोजन: सेवानिवृत्त विस्थापित परिवार के सदस्यों को निरंतरता में नौकरी दी जाए।
- तत्काल स्थायी नियोजन: मृतक विस्थापित परिवारों के आश्रितों को तुरंत कंपनी में स्थायी नौकरी मिले।
- पहली प्राथमिकता: वैसे विस्थापित परिवार जिनके किसी भी सदस्य को अब तक नौकरी नहीं मिली है, उन्हें नियोजन में प्राथमिकता दी जाए।
|
|