सांकेतिक तस्वीर।
जागरण टीम, खटीमा। सुरई रेंज के बग्गा 54 क्षेत्र में बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत, बग्गा 54 क्षेत्र में हुई घटना
रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया है। इस पर उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी दलबल के साथ बग्गा 54 गांव पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पाया कि शव की गर्दन, पीठ, हाथ में बाघ के नाखून व दांत के निशान थे। दाहिना कुल्हा खाया हुआ था।
शव की पहचान चकरपुर लाइन, बग्गा चौहान निवासी 52 वर्षीय शेर सिंह कन्याल पुत्र हरक सिंह कन्याल के रूप में हुई। पुलिस ने देर रात को ही शव को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित मोर्चरी में रखवा दिया है। |