search

'दहेज नहीं लाई तो...', महिला ने पति-ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- दोस्तों से कराया गैंगरेप

deltin55 1 hour(s) ago views 33

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां दहेज की लालच, जुए की लत और हवस की अंधी दौड़ ने एक नवविवाहिता की जिंदगी को ऐसा नर्क बना दिया कि वह मौत के करीब पहुंच गई. पीड़िता के आरोपों ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. मामला बिनोली थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है.
  


बागपत के निवाड़ा गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव के दानिश से हुई थी. लेकिन शादी के शुरुआती दिनों में ही उसे पता चला कि उसका पति शराबी और जुआ खेलने का आदी है. पीड़िता का कहना है कि दहेज कम लाने के कारण ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे.





यह भी पढ़ें: बागपत: नफीस को भाभी से था इश्क, मां के जनाजे में शामिल होने आया तो ईंट-डंडों से पीटकर ले ली जान



जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, 8 लोगों पर गैंगरेप का आरोप



पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसके पति दानिश ने जुए में हारने के बाद उसे जुए की मेज पर दांव पर लगा दिया. आरोप है कि पति के हारते ही आठ लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. इनमें से तीन के नाम—उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल को उसने पहचान लिए, जो सभी गाज़ियाबाद के निवासी बताए गए हैं.



पति के बाद जेठ, ननदोई और ससुर पर भी दुष्कर्म के आरोप



पीड़िता की पीड़ा यहीं नहीं रुकी. उसने आरोप लगाया कि जुए वाली घटना के बाद उसका जेठ शाहिद और ननदोई शौकीन ने भी उसके साथ रेप किया. सबसे बड़ा आरोप उसके ससुर यामीन पर लगाया गया, जिसके बारे में पीड़िता का कहना है कि वह दहेज का ताना देकर बार-बार जबरन संबंध बनाता था. परिवार उससे कहता था- 'दहेज नहीं लाई हो तो हमारी हर बात माननी पड़ेगी और हमें खुश करना पड़ेगा.'



जबरन गर्भपात, तेजाब से हमला और नदी में फेंकने का आरोप


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: bästa utländska casino Next threads: booi casino india
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
117012

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com