जागरण संवाददाता, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने रविवार की देर रात सलोन कोतवाली में तैनात दो मुख्य आरक्षियों अमित सिंह, सुहैल अहमद व एक आरक्षी नाजिम को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही करहिया चौकी इंचार्ज नितिन कुमार का तबादला लालगंज कोतवाली किया है।
वहीं, लालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा मोहित कुमार को करहिया का नया चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बता दें कि बजरंग दल के जिला संयोजक वीरेंद्र मौर्या ने सलोन पुलिस पर एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई में मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता दो दिनों से शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
कार्यकर्ता सलोन कोतवाल राघवन सिंह को हटाए जाने व चौकी इंचार्ज नितिन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग कर रहे थे।
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि करहिया चौकी इंचार्ज नितिन कुमार को लालगंज कोतवाली स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही मुख्य आरक्षी अमित सिंह, सुहैल अहमद व एक आरक्षी नाजिम को लाइन हाजिर किया गया है। |