जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित पीएमश्री विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए 4.92 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।
इसमें खेल की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2.16 करोड़ रुपये जारी होने के बाद स्टेडियम निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जग गई है।
शासन की ओर से राजकीय विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने को लेकर तमाम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विद्यालयों में भवन निर्माण से लेकर मल्टी परपज हाल, शौचालय, पेयजल, पुस्तकालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
इसी तरह पीएमश्री स्कूल विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में खेल की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चार करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से इनडोर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराए जाने के लिए शासन की ओर से स्वीकृति देते हुए दो करोड़ 16 लाख रुपये अवमुक्त किया है।
क्या होगी मिनी स्टेडियम में सुविधाएं
वीएन जीआइसी में बनने वाले मिनी स्टेडियम में मल्टी स्टोर हाल, सीसी रोड, पानी निकासी के लिए सीसी ड्रेन, विभिन्न खेलों के ट्रैक से सुसज्जित खेल मैदान के साथ सबमर्सिबल पंप, दर्शकों को बैठने के लिए दर्शक दीर्घा के साथ फ्लड लाइट आदि का निर्माण कराया जाएगा।
पीएमश्री विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए पहली किस्त की धनराशि दो करोड़ 16 लाख रुपये जारी किया गया है। निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम (यूपी सिडको) को दिया गया है।
अंशुमान, जिला विद्यालय निरीक्षक। |