लुधियाना के युवक की मलेशिया में मौत (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में साहनेवाल के चौंता गांव के 29 वर्षीय शमशेर सिंह की मलेशिया में मौत हो गई। बेटे की मौत पर परिजन सदमे है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में भी शोक की लहर है।
परिजनों के मुताबिक, शमशेर की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। वह कुछ साल पहले ही मलेशिया गया था और केलांग शहर में हेयर ड्रेसर की दुकान पर काम करता था। पिता हुसन लाल ने बताया कि उन्हें मलेशिया से फोन आया था कि उनके बेटे की पानी की टंकी से गिरकर मौत हो गई है और उसका शव एक अस्पताल में रखा हुआ है।
हालांकि, परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मलेशिया पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। परिवार ने सरकार और प्रशासन से बेटा का शव भारत लाने की अपील की है।
परिजनों ने श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद अमर सिंह से भी बेटे के शव को उसके गांव चौंता लाने के लिए संपर्क किया है। यह भी बताया गया है कि सांसद ने भारत और मलेशियाई सरकार को पत्र लिखकर शमशेर सिंह के शव को जल्द भारत भेजने की अपील की है। |