लोनी में घिटौरा में विकास कार्यो का उद्धाटन करते सांसद अतुल गर्ग व विधायक नंदकिशोर गुर्जर।जागरण
संवाद सहयोगी, लोनी। सांसद अतुल गर्ग व लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को लोनी क्षेत्र को पांच करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें मार्गों का शुभारंभ कर कई गांव के लोगों ने को सौगात देने का काम किया गया है।
शनिवार को गाजियाबाद सांसद और विधायक ने गनौली से घिटोरा होते हुए खड़खड़ी, ग्राम शकलपुरा गांव में मार्गों के निर्माण, नगर पालिका के खुशहाल पार्क–नंदा कॉलोनी में गली निर्माण कार्य, गढ़ी कट्टैया श्मशान घाट निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान जयवीर बंसल, अनूप भड़ाना, कुलवीर चौहान, रोहित भारद्वाज, मनीष चौहान, राहुल शयाम सुंदर समेत अन्य लोग ने सांसद व विधायक का स्वागत किया। विधायक ने जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा लोनी को अपराध के नाम से जाना जाता था। लोनी से अपराध खत्म हुआ है। भाजपा के राज में यहां विकास हुआ है। विधायक ने कहा साल 2017 में जब वह विधायक बने थे, तब लोनी में विकास के नाम पर शून्य था। अपराध चरम पर था। आज बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का निर्माण होने जा रहा है। बेहटा हाजीपुर नहर पर मार्ग निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। जल्द बेहटा बंद फाटक पर भी हम कार्य शुरू करने जा रहे हैं।
-------
हरिशंकर |