LHC0088 • Yesterday 18:12 • views 476
ईरानी राष्ट्रपति ने दंगाइयों को लेकर दी चेतावनी (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में लगातार तीसरे हफ्ते भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बढ़ती महंगाई और आर्थिक हालात को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने देश को संबोधित किया है। उन्होंने दंगाइयों पर सख्त टिप्पणी करते हुए अमेरिका और इजरायल पर अशांति फैलाने के आरोप लगाए।
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने रविवार को सरकारी टीवी चैनल IRIB पर देश को संबोधित किया। यह बीते तीन दिनों में हुए तेज विरोध प्रदर्शनों के बाद उनका पहला सार्वजनिक बयान है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को समाज को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
\“लोगों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए\“
पेजेशकियान ने कहा, “ईरान की जनता को दंगाइयों को समाज में अव्यवस्था फैलाने नहीं देना चाहिए। लोगों को भरोसा रखना चाहिए कि सरकार न्याय स्थापित करना चाहती है।“ उन्होंने आम नागरिकों से दंगाइयों से दूरी बनाए रखने की अपील की।
ईरान के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि अमेरिका और इजरायल ईरान में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि 12 दिन के युद्ध के बाद ईरान के दुश्मन देश में अराजकता और अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं।
\“दंगाई और आतंकी समाज को तोड़ना चाहते हैं\“
राष्ट्रपति पेजेशकियान ने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों की बात सुनेगी, लेकिन जो लोग हिंसा कर रहे हैं, वे पूरे समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने दंगाइयों को \“आतंकीतत्व\“ बताया।
इजरायल का बयान
इस बीच, इजरायल के विदेश मंत्री ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान के लोगों के \“स्वतंत्रता के संघर्ष\“ का समर्थन करता है। ईरान सरकार ने इस बयान को भी बाहरी हस्तक्षेप के तौर पर देखा है।
राज्य टीवी के मुताबिक, राष्ट्रपति पेजेशकियान रविवार को एक इंटरव्यू में देश की आर्थिक स्थिति, सब्सिडी सुधार योजना और लोगों की मांगों पर विस्तार से बात करेंगे। यह इंटरव्यू बाद में IRIB पर प्रसारित किया जाएगा।
ईरान में बद से बदतर हालात
ईरान में महंगाई और जीवन यापन की बढ़ती लागत को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शनअब राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय तनाव का रूप लेते जा रहे हैं। हालात पर सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर बनी हुई है।
ईरान में अशांति बढ़ी, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच हिंसा के आरोप; अब तक 78 की मौत |
|