जागरण संवाददाता, मथुरा। बैंककर्मी बनकर ठगों ने एक व्यापारी से पौने सात लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यापारी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोविंद नगर निवासी राजीव कृष्ण अग्रवाल ने बताया उनकी फर्म कृष्णा पाइप एंड मशीनरी स्टोर पालिका बाजार में स्थित है। इसका लेनदेन पंजाब नेशनल बैंक कृष्णा नगर में चालू खाते के माध्यम से करते हैं।
आरोप लगाया कि अपने खाते से ट्रांजेक्शन को चैक करने के लिए चार जनवरी को पीएनबी-वन एप मोबाइल एप से डाउनलोड करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपलोड मांग रहा था। पांच जनवरी को नौ बजे अज्ञात व्यक्ति ने काल कर खुद काे बैंककर्मी बताते हुए पीएनबी-वन एप डाउनलोड करने में मदद करने की कहते हुए वाट्सएप खुलवाकर एक नंबर देते हुए एप डाउनलोड करने को कहा।
इस दौरान एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी तो शक होने पर उसकी काल काट कर मोबाइल बंद कर दिया। बैंक से कोई भी अपडेट न मिलने पर शुक्रवार को पौने 12 बजे बैंक जाने पर पता चला कि उनके खाते से छह लाख 73 हजार 700 रुपये ट्रांसफर हो गए। इससे वह परेशान हो गए। साइबर थाना प्रभारी रफत मजीत ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके खाते फ्रीज करा दिए हैं। जांच शुरू कर दी गई है। |
|