जिला कारागार से भेजे गए बांग्लादेशी।
जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने के लिए जिला जेल से रवाना किया गया। सभी को कड़ी सुरक्षा में आगरा से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। वहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से समन्वय कर सभी को बीएसएफ के हवाले किया जाएगा। बीएसएफ 13 जनवरी को सभी को सीमा पार कराकर बांग्लादेश भेजेगी।
आगरा में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी किए डिपोर्ट
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि फरवरी 2022 में थाना सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-13 में एक अवैध बस्ती में बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे। सभी चोरी-छिपे सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए और आगरा में रह रहे थे।
जेल भेजा गया था
डीसीपी सिटी ने बताया अवैध रूप से रह रहे इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है। शनिवार दोपहर 1.30 बजे कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को जेल से ले जाया गया। |
|